Hyundai Ioniq: दोस्तों देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का सेगमेंट बहुत ही बड़ा हैं और इसी कारण से ग्राहक किसी कार को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और किसी को किनारे कर देते हैं। ऐसी ही एक शानदार इलेक्ट्रिक कार हैं Hyundai Ioniq जिसे ग्राहको द्वारा बिलकुल भी पसंद नहीं किया जा रहा हैं सबसे बड़ा कारण इसकी ज्यादा कीमत हैं। आइये इसकी पूरी डिटेल्स आपको देते हैं।
631 km की शानदार रेंज
Hyundai Ioniq 5-सीटर इलेक्ट्रिक कार है। इसमें आपको 72.6kWh का बैटरी पैक मिलता हैं जो की 217bhp की मैक्स पावर और 350Nm का टॉर्क बनाता है। कार की बैटरी को एक फुल चार्ज करने पर 631 km तक की रेंज मिलती है।
इंटीरियर में प्रीमियम फीचर्स
Hyundai Ioniq के इंटीरियर में आपको मिल जाता हैं ड्यूल डिस्प्ले सेटअप जिसमे इंटीग्रेटेड 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता हैं एक दूसरा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है। कार पैनोरमिक सनरूफ से लेस हैं इसमें आपको वायरलेस फोन चार्जर, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और हेड्स अप डिस्प्ले जैसे कई प्रीमियम फीचर्स मिल जाते हैं।
सेफ्टी में भी आगे
सेफ्टी के लिहाज से भी कार काफी अच्छी हैं इसमें आपको 6-एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम (ADAS) की सुविधा मिल जाती हैं जो की इसे एक सेफ इलेक्ट्रिक कार बना देती हैं।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में ग्राहकों को किफायती और ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार पसंद आती हैं इस कार का सबसे बड़ा न बिकने का कारण इसकी महंगी कीमत हो सकती हैं। बता दें की इसकी एक्स-शोरूम कीमत 46.05 लाख रुपये से शुरू होती है। कार 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
यह भी पढ़े –
8 कलर ऑप्शन्स और 170Km की रेंज के साथ लॉन्च हुई iVoomi JeetX ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर
Maruti Suzuki Jimny की कीमत ने उड़ाई Mahindra Thar का होश, कीमत जान कर हुई इसकी छूटी
मम्मी की शेरनी के लिए आ गई Electric Cycle RDY E–Series साइकिल, कीमत मात्र इतनी…
7 सीटर सेगमेंट में टॉप पर झंडा गाड़ रही हैं Maruti Ertiga, 26km माइलेज बना खासियत
Royal Enfield की दादागिरी खत्म करने आ रही है Yamaha RX100 बाइक दुल्हनिया लुक में..