Hyundai Inster: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मार्केट में हर बड़ी कंपनी अपना प्रोडक्ट ला रही हैं, इसी कड़ी में दिग्गज कार निर्माता Hyundai की तरफ से भी खबरें आ रही हैं की वो भी देश में अब Hyundai Inster नामक इलेक्ट्रिक कार को पेश करने वाले हैं जो की काफी नयी टेक्नोलॉजी के साथ लुक मे भी शानदार रहने वाली हैं। इसकी कुछ डिटेल्स हमारे पास आयीं हैं।
ऐसा रहने वाला हैं डिज़ाइन
Hyundai Inster के डिज़ाइन को लेकर कहा जा रहा हैं की इसमें आपको यूनिक फ्रंट फेसिया मिलने वाला हैं। सामने की तरफ इसमें आपको ईवी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, SUV में आकर्षक Pixel-style quad-element circular LED DRL और पिक्सेल-स्टाइल 7-एलिमेंट LED टर्न इंडिकेटर्स भी मिलने वाले हैं। व्हील्स अलॉय के रहने वाले हैं और सनरूफ रेल, बॉडी क्लैडिंग और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस लुक को और आकर्षक बनाते हैं।
355 km की रहेगी रेंज
Hyundai Inster में आपको नयी टेक्नोलॉजी के साथ ही ड्राइविंग रेंज में अपग्रेड मिलने का दावा कंपनी ने किया है। हुंडई का कहना हैं की यह इलेक्ट्रिक SUV एक बार फुल चार्ज होने पर 355 km तक चलायी जा सकेगी। लेकिन बैटरी और मोटर की डिटेल्स अभी पता नहीं चल पायी है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला पॉपुलर इलेक्ट्रिक SUV Tata Punch EV से देखने को मिलने वाला हैं।
यह भी पढ़े –
दुनिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 5 CNG कारें, जिनके आगे पेट्रोल गाड़ियां भी है फेल
शोरूम से ठका ठक गायब हो रही Mahindra की बेमिसाल SUV, कड़क फीचर्स देते हैं फुल एन्जॉय
Hero ने चुपके से लॉन्च की अपनी नई Electric Cycle, जो देगी 60km का जबरजस्त रें