Hyundai Inster: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई अब लोगों के बीच अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लेकर आने वाली है जिसका नाम Hyundai Inster है। ये कार आपको लगभग 350 किलोमीटर का रेंज प्रदान करेगी। जिसमे लईडी लाइट्स, प्रोजेक्टशन हेडलैंप, ड्यूल टोन एक्सटीरियर, 15 इंच व्हील्स, एंबिएंट लाइट्स जैसे अनेको फीचर्स शामिल होंगे।
Hyundai Inster Electric Car Features
इस कार में आपको 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, 50-50 स्प्लिट सीट्स, एलईडी लाइट्स, प्रोजेक्टशन हेडलैंप, ड्यूल टोन एक्सटीरियर, 15 इंच व्हील्स, एंबिएंट लाइट्स, Sunroof, ADAS और NFC, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, थ्री स्पोक मल्टी फंक्शन स्टेयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे शानदार फीचर्स दिए गए है।
Hyundai Inster Electric Car Range
Hyundai Inster Electric Car में 42 kWh और 49 kWh के दो बैटरी पैक मिलेंगे। इससे कार को 355 किलोमीटर की WLTP रेंज मिलती है। इसमें दी गई मोटर 97 PS की पावर और 115 PS की पावर के साथ 147 Nm टॉर्क जनरेट मिलता है। इसे 120 kW के DC चार्जर से मात्र 30 मिनट में 10-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। ये कार सिंगल चार्ज में लगभग 350 किलोमीटर का रेंज प्रदान करेगी।
Hyundai Inster Electric Car Price & Launch date
वही अगर बात करें Hyundai Inster Electric Car के लॉन्च डेट की तो भारत में अब तक इसकी लॉन्चिंग की जानकारी नहीं मिली है और ना ही इसके कीमत को लेकर कोई खुलासा किया गया है, उम्मीद है कि अगले साल इसे भारत में लॉन्च किया जायेगा।
ये भी पढ़े-
कॉलेज के लड़को की पहली पसंद बनी TVS Apache RR 310 बाइक, जानें इसमें ऐसा क्या है खास
Interceptor 650 का बाजार खत्म करने आ गया Triumph Street Twin बाइक,महज 52 हजार देकर ले आये घर
Bajaj Pulsar को टक्कर दे रही है Honda की ये प्रीमियम फीचर्स वाली बाइक
Yamaha जल्द ला रहा है अपना 155cc इंजन वाला शानदार स्कूटर, मिलेगा 65km का माइलेज