Hyundai i20 ने ढाया कहर, 1.57 लाख रूपए तक कम हुई कीमत, जानिए नयी कीमतें

Mayur Gawhade
3 Min Read
Hyundai i20

Hyundai i20: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में Hyundai एक बड़ा खिलाड़ी हैं और फ़िलहाल कंपनी ने इस पर काफी सारा टैक्स फ्री कर दिया हैं जिसके बाद आपको इस कार पर काफी बड़ा डिस्काउंट मिल सकता हैं लेकिन उसके पहले कुछ जरुरी जानकारी जरूर पढ़े जो हमने आगे दे रखी हैं।

बचाएँ लाखो रुपये

Hyundai i20 काफी पसंद की जाने वाली 5 सीटर हैं, फ़िलहाल कंपनी ने इसे CSD के माध्यम से खरीदने के लिए टैक्स फ्री कर दिया हैं जिसके बाद इसकी एस्टा (O) वेरिएंट की कीमतों में सबसे ज्यादा 1.57 लाख रूपए की कटौती हुई हैं। वही अन्य वेरिएंट की कीमतों में भी कमी हुई जो आप नीचे देखे पाएंगे। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह हैं की CSD के मध्याम से कार खरीदने के लिए आपके परिवार में किसी का सेना में या आर्मी में होना जरुरी होता हैं।

इतना हैं डिस्काउंट

Hyundai i20 न्यू CSD प्राइस
वेरिएंट शोरूम कीमत डिस्काउंट
1.2-लीटर पेट्रोल MT
मैग्नाRs. 7,74,800Rs. 1,29,284
स्पोर्ट्जRs. 8,37,800Rs. 1,35,661
एस्टाRs. 9,33,800Rs. 1,37,325
एस्टा (O)Rs. 9,99,800Rs. 1,57,260
1.2-लीटर पेट्रोल AMT
स्पोर्ट्जRs. 9,42,800Rs. 1,35,808
एस्टा (O)Rs. 11,05,900Rs. 1,43,290

कार के फीचर्स

Hyundai i20 में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो यहाँ आपको एक 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता हैं जो की कई अन्य फीचर्स से भी लेस हैं। वही इसमें एक और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिल जाता हैं। इसी के साथ कार में आपको क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग और सनरूफ जैसी सुविधाएं भी मिल रही हैं।

इंजन और माइलेज

Hyundai i20 में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिल जाता है जो की 83 PS पावर और 115 Nm का टॉर्क बनाता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल जाता हैं। कार के द्वारा अलग अलग वेरिएंट में 16 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता हैं।

यह भी पढ़े –

मात्र 16 हजार रुपये में अपना बनाये Honda Activa 6G स्कूटी, जानें EMI प्लान

महज ₹1,669 की मंथली EMI पर घर ले आए माइलेज का राजा बाइक Bajaj Platina 100 को डैशिंग लुक के साथ …

मारुति सुजुकी को कड़ी टक्कर देगी 2024 Renault KWID कार, जानें डिटेल

अब गांव की सड़को पर दौड़ेगी Mahindra Bolero Electric एसयूवी, देगी 400km की शानदार रेंज

ये वाली Pulsar कर देगी Raider का इंजन ठंडा, धाकड़ पावर और बेमिसाल अंदाज से जीतेगी नौजवानो का दिल

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment