Hyundai Exter के स्टाइलिश लुक के आगे फेल है Tata Punch, सेफ्टी फीचर्स के साथ मिलेगा तगड़ा इंजन

Mahima Gupta
4 Min Read
Hyundai Exter

Hyundai Exter: हुंडई एक्सटर एक 5 सीटर एसयूवी कार है जो फ्रंट व्हील ड्राइव में उपलब्ध है। हुंडई ने Hyundai Exter कार को 10 जुलाई 2023 को लॉन्च की थी आपको बता दें कि यह कार पेट्रोल और सीएनजी फ्यूल ऑप्शन में उपलब्ध है इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों विकल्प मिलते हैं। इसमें हुंडई एक्सटर को कंपनी ने फीचर लोडेड एसयूवी के रूप में पेश किया है और इसका मुकाबला सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग टाटा पंच और मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स से है, देखें Hyundai Exter की पूरी डिटेल

Hyundai Exter फीचर्स

Hyundai Exter में कीलेस एंट्री, ईबीडी के साथ एबीएस, वायरलेस फोन चार्जर, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, मल्टी लैंग्वैज यूआई सपोर्ट, एंबिएंट साउंड ऑफ नेचर, रियर एसी वेंट्स, क्रूज कंट्रोल, वॉयस कंट्रोल वाला स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसी खूबियां हैं। इस एसयूवी में पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में पेश किया गया है और इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों तरह के ट्रांसमिशन जैसे अन्य फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Hyundai Exter

वही अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो Hyundai Exter में फर्स्ट इन सेगमेंट इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल के साथ ही वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसके साथ ही टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स (ड्राइवर, पैसेंजर, साइट और कर्टेन), आइसोफिक्स, डायनैमिक गाइडलाइन के साथ रियर व्यू कैमरा, हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन, ऑटो हेडलैंप, रियर डिफॉगर और रियर पार्किंग कैमरा, सभी सीटों के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, टेलिमैटिक्स स्विचेड के साथ इनसाइड रियर व्यू कैमरा और बर्गलर अलार्म समेत काफी सारी खूबियां हैं।

Hyundai Exter इंजन और माइलेज

हुंडई एक्सटर के इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें वही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो ग्रैंड आई10 निओस और ऑरा में पावर देता है। यह इंजन 82 bhp की अधिकतम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। कंपनी ने इस कार में बायो फ्यूल सीएनजी इंजन दिया है। वही अगर Hyundai Exter के माइलेज की बात करें तो एआरएआई द्वारा यह दावा किया गया है कि यह कार आपको 19.2 से 27.1 किमी का माइलेज देगी।

Hyundai Exter की कीमत

Hyundai Exter की कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 10.28 लाख रुपये है। 

यह भी पढ़े-

2.35 लाख की सस्ती कीमत पर घर लाये किफायती WagonR, देखें कैसे खरीदना हैं?

गर्म मिज़ाज़ लोगो को पसंद आ रही Honda Hornet 2.0 की झन्नाट बाइक, सॉलिड लुक बना देता हैं ख़ास

हुंडई ने तोड़ी चुप्पी, खोले सारे राज और बताया कि कब लॉन्च होगी Hyundai Creta EV इलेक्ट्रिक कार

होंडा एक्टिवा का धज्जियां उड़ा देगा यामाहा का Fascino S स्कूटर, मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स, जानें कीमत

Yamaha MT-07 का स्पोर्ट बाइक मैं आ रहा है नए-नए फीचर्स, कंटाप लुक बाइक मचा रही मार्केट में धूम

Share This Article
Hello, My name is Mahima Gupta. I live in Singrauli district of Madhya Pradesh. I have been blogging since May 2021 and now I am working as a writer in the media site "Updatebull", my main purpose of working in the Updatebull website is that I can provide you with new information related to auto and tech in detail through this website. Thank you...
Leave a comment