जो सोचा था वही हुआ, Creta को भी कंपनी ने किया टैक्स फ्री, 2.77 लाख रूपए तक बचाने का जोरदार मौका

Mayur Gawhade
3 Min Read
Hyundai Creta

Hyundai Creta: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में सबसे ज्यादा बिक्री वाले कॉम्पैक्ट SUV Hyundai Creta को कंपनी ने टैक्स फ्री कर दिया हैं और अब ग्राहक इसपर लाखों रुपयों तक की भी बचत कर पाएंगे। अगर आप भी इस कार को डिस्काउंट के साथ खरीदना चाहते हैं तो आपको नीचे पूरी खबर पढ़ना चाइये।

2.77 लाख रूपए तक बचाएं

5 सीटर SUV Hyundai Creta को कंपनी ने फ़िलहाल देश में CSD के माध्यम से बेचने की परमिशन दे दी हैं और इसपर काफी सारे टैक्स की छूट ही दी हैं जिसके बाद कार खरीदने पर आप लाखो रुपये तक भी बचा सकते हो। कार के 1.5L नॉर्मल पेट्रोल-ऑटोमैटिक SX (O) वेरिएंट आप सबसे ज्यादा 2.77 लाख रुपये तक की बचत पाएंगे। ध्यान रहे की CSD से कार खरीदने के लिए आपके परिवार में किसी का आर्मी या सेना में होना जरुरी होता हैं, अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी Hyundai डीलर से संपर्क करे। सभी वेरिएंट पर मिलने वाली छूट आप नीचे देख सकते हैं।

हुंडई क्रेटा की CSD और एक्स-शोरूम प्राइस की तुलना
वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमत CSD डिस्काउंट
1.5L नॉर्मल-पेट्रोल
Eरु. 10,99,900रु. 1,06,618
EXरु. 12,21,200रु. 1,01,388
एसरु. 13,42,700रु. 1,12,712
S(O)रु. 14,35,900रु. 1,18,081
एसएक्सरु. 15,30,400रु. 1,16,089
एसएक्स टेक रु. 15,98,400रु. 1,15,459
SX(O)रु. 17,27,300रु. 1,31,352
1.5L नॉर्मल पेट्रोल-ऑटोमैटिक
S(O)रु. 15,85,900रु. 1,30,204
एसएक्स टेकरु. 17,48,400रु. 2,65,692
एसएक्स(ओ)रु. 18,73,300रु. 2,77,531
1.5L टर्बो पेट्रोल-ऑटोमैटिक
एसएक्स(ओ)रु. 19,99,900रु. 1,67,503
1.5L डीजल-मैनुअल
Eरु. 12,55,700रु. 99,881
EXरु. 13,78,500रु. 1,15,091
एसरु. 14,99,900रु. 1,23,736
इसलिए)रु. 15,93,200रु. 1,15,919
एसएक्स टेकरु. 17,55,700रु. 1,34,222
एसएक्स(ओ)रु. 18,84,700रु. 1,43,243
1.5L डीजल-ऑटोमैटिक
Eरु. 17,43,200रु. 1,32,814
एसएक्स(ओ)रु. 19,99,900रु. 1,63,103

इंटीरियर के धमाका फीचर्स

Hyundai Creta
Hyundai Creta

Hyundai Creta के इंटीरियर में आपको मिल जाता हैं ड्यूल डिस्प्ले जिसमे एक 10.25 इंच डिस्प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंटेशन का रहता हैं जिसमे आपको कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिल जाती हैं। कार में डुअल-जोन AC, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, 8-वे पावर-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे प्रीमियम फीचर्स मिल जाते है।

यह भी पढ़े –

महाराजा वाली फीलिंग्स पाने के लिए आज ही घर लाएं Maruti Suzuki Ertiga MPV, जानें कीमत

प्यारी Jimny पर मिल रहा हैं 1.5 लाख रूपए का बेताहाशा डिस्काउंट, Thar को छोड़ इसके पीछे पड़े लोग

सेडान कार में ग्राहकों की पहली पसंद हैं Suzuki Dzire, 32 km माइलेज और किफ़ायतीपन बढ़ाते हैं आकर्षण

25000 रुपये डाउन पेमेंट करके अभी घर लाएं Hero Super Splendor बाइक

प्रीमियम फीचर्स के साथ मिलेगा धांसू इंजन, आज ही घर ले जाये Mahindra XUV700 कार

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment