Hyundai Creta: दोस्तों हुंडई की तरफ से आने वाली हैचबैक कार क्रेटा देश में काफी पसंद की जाती हैं और इसका अमर्केट हमेशा गरम रहता हैं। अगर आप भी Hyundai Creta खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट सिर्फ 7-8 लाख रूपए के बीच हैं तो टेंशन मत लीजिये अब आप इतने में ही इसे खरीद पाएंगे वो भी EMI की सुविधा के साथ। चलिए आपको बताते हैं।
पॉवरफुल इंजन के साथ किफायती
Hyundai Creta में आपको वर्तमान समय में 3 इंजन ऑप्शन देखने को मिल जायेगे जिसमे 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड, पेट्रोल और डीज़ल इंजन शामिल हैं। इस कार का माइलेज अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से 17 से 20 km के बीच रहता हैं।
आरामदायक इंटीरियर
कार के इंटीरियर में आपको दो 10.25-इंच के डिस्प्ले मिल जाते हैं जिसमे एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और दूसरा इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए हैं। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का यूज़ भी किया गया हैं। साथ ही डुअल-ज़ोन एसी, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, 8-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और हवादार फ्रंट सीटों इसे और आरामदायक बना देती है।
सेफ्टी फीचर्स के साथ
सेफ्टी के लिहाज से Hyundai Creta में आपको 6 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, Electronic stability control, a tire pressure monitor और Advanced Driver Assistance Systems (एडीएएस) मिल जाता हैं।
भारत में कीमत
दोस्तों अब अगर बात करे Hyundai Creta की भारत में कीमतो की तो वो 11 लाख रुपये से 20.15 लाख रुपये शुरुवाती एक्स-शोरूम के बीच रहती है। लेकिन आज के ऑफर के तहत आप इसे सिर्फ 7 लाख 30 हजार रूपए में खरीद पाएंगे वो भी अगर आप चाहे तो उसे EMI का ऑप्शन भी चुन सकते हैं या फिर पूरी पेमेंट भी कर सकते हैं।
सिर्फ 7.30 लाख रूपए में खरीदे Hyundai Creta
Carwale वेबसाइट फिलहाल Hyundai Creta SUV को काफी कम कीमतो पर बेचा जा रहा है। यह एक 2018 मॉडल क्रेटा को सिर्फ ₹7.30 लाख में बेचा जा रहा है। ध्यान रहे की यह क्रेटा को 90,000 km चलाया जा चुका है। लेकिन अच्छी बात यह हैं की सेकंड होने के बाद भी यहां फाइनेंस प्लान की सुविधा उपलब्ध है।
यह भी पढ़े –
Splendor का ज़माना गया, अब TVS की ये बाइक बन गयी हैं सबके दिलो की रानी
NANO Electric ने लगा दिया MG Comet के शोरूम पे ताला, दें रही 300km की रेंज
Activa को मात दे रहा Yamaha का ये पॉवरफुल स्कूटर, देखें डिटेल्स
9 सीटर Bolero ने कर दिया Fortuner का काम तमाम, सस्ते में दे डाले प्रीमियम फीचर्स
Maruti का जनाज़ा निकालने आयी Toyota की तगड़ी SUV, माइलेज और सेफ्टी में बवाल