Hyundai Alcazar Facelift: कर निर्माता कंपनी Hyundai बहुत ही जल्द देश में अपनी शानदार SUV Hyundai Alcazar का नया फेसलिफ्ट वेरिएंट पेश करने वाली हैं। नयी SUV काफी ज्यादा बड़े बदलावों के साथ मार्केट में तहलका मचा सकती हैं, हमे इसके कुछ फीचर्स और इंजन पावर की डिटेल्स मिली हैं जो आप आगे पढ़ेंगे।
इंटीरियर फीचर्स
Hyundai Alcazar Facelift SUV के इंटीरियर में आपको मिलने वाली हैं एक 10.25 इंच की टचस्क्रीन जो की कई बढ़िया इंफोटेनमेंट और एंटर्टेंमेंट फीचर्स से लेस रहने वाली हैं। कार में लेवल-2 ADAS की सेफ्टी और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और वेन्टीलेटेड सीट मिलने वाली है।
इंजन पावर
इस नयी Hyundai Alcazar Facelift में आपको मिलेगा 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन जो की 160bhp की मैक्सिमम पावर और 253Nm का पीक टॉर्क बनाने वाला है। वही SUV में डीजल ट्रिम मे 1.5-लीटर इंजन मिलेगा जो की 116bhp की मैक्स पावर और 250Nm का पीक टॉर्क बनाएगा। इसे मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
एक्सटीरियर डिज़ाइन
Hyundai Alcazar Facelift के फ्रंट प्रोफाइल में आपको अपडेटेड फ्रंट बंपर और ग्रिल, नए डिज़ाइन वाली हेडलैंप और DRLs, सिग्नेचर अलॉय व्हील और रियर टेल-लाइट मिलेंगे। यह 6-7 सीटर कॉन्फिग में उपलब्ध रहेगी।
इतनी हो सकती हैं कीमत
Hyundai Alcazar Facelift को कंपनी फेस्टिवल सीजन मतलब सितम्बर अक्टूबर के बीच लांच करेगी। इस SUV की अनुमानित कीमत 17 से 22 लाख रुपयों के बीच बताई जा रही हैं जबकि इसका मुकाबला मार्केट में Tata Safari, MG Hector Plus और Mahindra XUV700 से रहेगा।
यह भी पढ़े –
Thar Armada का होने जा रहा हैं आगमन, इतने हाई पावर और फीचर्स से रहेगी लेस
बाजार में छा गई Hero Xoom 160, माइलेज इतना जबरजस्त की आप भी कहेंगे वाह…
मौका है लूट लो ! मात्र 21,000 रुपए में अपना बनाए Suzuki Gixxer बाइक
सिर्फ 3.25 लाख रुपयों में घर ले आओ Maruti की फैमिली कार, लेकिन पहले जान लो ये जरुरी बात
एक्टिवा को धो डाला Yamaha Fascino 125 स्कूटर,मात्र 10000 हजार जमा करके ले आए घर