Hyryder : हायराइडर अपने सेगमेंट में सबसे लेटेस्ट डिजाइन और फीचर्स के साथ आती है. हाइब्रिड इंजन में इसके जबर्दस्त माइलेज के वजह से लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. यहाँ तक की इस कार को ‘Mirzapur 3’ के छोटे त्यागी भी खूब पसंद कर रहे हैं, कंपनी के मुताबिक इस एसयूवी के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट में 27.97 kmpl तक की माइलेज मिलती है. अगर आप भी हाइब्रिड एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले आइये जानते हैं इस एसयूवी की खासियत
Hyryder खासियत
फीचर्स की बात करें तो Hyryder में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, एम्बिएंट लाइटिंग, पैडल शिफ्टर्स, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।
एवं सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसमें 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी), ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और 360-डिग्री कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर दिया गया है. कंपनी इसकी बैटरी पर 8 साल की स्टैंडर्ड वारंटी देती है.
Hyryder इंजन और माइलेज
Hyryder 5 सीटर कार है जिसकी लम्बाई 4365 (मिलीमीटर), चौड़ाई 1795 (मिलीमीटर) और व्हीलबेस 2750 (मिलीमीटर) है। वही अगर इस कार के इंजन और माइलेज की बात करे तो इसके पेट्रोल इंजन 1462 सीसी और 1490 सीसी while सीएनजी का है। यह ऑटोमेटिक & मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर Hyryder का माइलेज 19.39 से 27.97 किमी/लीटर है।
Hyryder कीमत
वही अगर Hyryder के कीमत की बात की जाये तो Hyryder की कीमत 11.14 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की क़ीमत Rs. 20.19 लाख (avg. ex-showroom) तक जाती है।
ये भी पढ़े-
बचा सकते हो तो बचा लो, अभी Brezza पर मिल जाएगा इतने हजार का डिस्काउंट, देखिये डिटेल्स
150Km रेंज और स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ घर ले आएं Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत
125cc इंजन और धांसू माइलेज के साथ सड़कों पर गर्दा मचाएगी Bajaj CNG Bike, जानिए कीमत
जेब में पड़े हैं 33,000 रुपये तो आज ही खरीदें Honda CB Shine बाइक
Alto K10 पर मिल रहा हैं 75 हजार का डिस्काउंट, 35 km माइलेज का फायदा उठाने का सही मौका, देखें डिटेल्स