Honda Vario 160: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा अब जल्द ही भारतीय मार्केट में अपना एक और नया स्कूटर लॉन्च करने वाली है जिसका नाम Honda Vario 160 होगा। होंडा कंपनी ने इस स्कूटर को इंडोनेशियाई मार्केट में लॉन्च कर दिया है। अब इस स्कूटर को कंपनी भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। कंपनी इस स्कूटर को 160cc सिंगल सिलेंडर इंजन का सपोर्ट देने वाली है, आइये जानते हैं Honda Vario 160 के बारे में…
Honda Vario 160 फीचर्स
बात की जाए अगर इस नए होंडा वेरिओ 160 स्कूटर के फीचर्स की तो इस स्कूटर में काफी जबरदस्त फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिलने वाला है। इस स्कूटर में आपको फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्टैंडर्ड यूएसबी चार्जर, बड़ा 18 लीटर बूट और डिस्क ब्रेक जैसी फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस स्कूटर में मिलने वाला मीटर कंसोल तय की गई दूरी, फ्यूल लेवल और स्पीड जैसी इंपॉर्टेंट इनफॉरमेशन देगा।
Honda Vario 160 इंजन और माइलेज
अपकमिंग Honda Vario 160 स्कूटर में 160cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल सकता है जो 15 एचपी की पावर और 13.4 एनएम का पिक टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम होगा। यह स्कूटर पावर आउटपुट के मामले में यामाहा एयरोक्स 155 के बराबर होगा। इसके अलावा इस अपकमिंग होंडा स्कूटर में डुएल चैनल एबीएस के साथ नए टायर दिए जाएंगे। इस होंडा स्कूटर में 100kmph की टॉप स्पीड और 46.9kmpl का माइलेज देखने को मिलने वाला है।
Honda Vario 160 कीमत
वही अगर Honda Vario 160 के कीमत की बात करें तो कंपनी ने होंडा वेरियो 160 की कीमत के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कीमत 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक रह सकती है।
ये भी पढ़े-
Thar Armada का होने जा रहा हैं आगमन, इतने हाई पावर और फीचर्स से रहेगी लेस
कोई नहीं है Triumph Tiger 800 XR के टक्कर मे..धूम मचाया ये बाइक,महज 73 हजार देकर ले आये घर
Brezza का बवाल काट रही Mahindra की ये धमाका SUV, दनादन फीचर्स और माइलेज से फुल