Honda SP 160: अगर आप भी कोई ऐसी बाइक की तलाश में हैं जो की आपको दमदार पावर के साथ ही डिजिटल फीचर्स और गजब का लुक ऑफर करे तो आपके लिए फ़िलहाल Honda SP 160 एक दमदार ऑप्शन शाबित हो सकता हैं। इस बाइक में आपको अट्रैक्टिव लुक के साथ इंजन में गजब की पावर मिल जाती हैं।
डिजिटल फीचर्स के साथ
Honda SP 160 एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है जो की राइडर को स्पीड, माइलेज, ट्रिप, गियर पोजिशन, टाइम और सर्विस रिमाइंडर की जानकारी दिखाती हैं। बाकि फ्रंट में LED हेडलाइट, रियर में LED टेललैंप, इंजन किलस्विच और हैज़र्ड स्विच जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए जा रहे हैं।
160cc का दमदार इंजन
Honda SP 160 में आपको मिल जाता BS6.2 162.7cc का एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन यह काफी हाई पावर इंजन हैं जो की 7500rpm पर 13.46PS पावर और 5500rpm पर 14.58Nm टॉर्क बनाता है। इसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ दिया जाता हैं जिससे इसकी पर्फोर्मस और बढ़ जाये।
65 km का माइलेज
माइलेज के मामले में भी बाइक काफी अच्छी हैं इसमें आपको 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर किया जाता हैं जो की इतने पावर के बाद भी काफी अच्छा हैं। बाइक में 12 लीटर कैप्सित्य वाली फ्यूल टैंक दी गयी है।
इतनी हैं कीमत
भारीतय बाजार में Honda SP 160 को 1.20 लाख रूपए की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत से बेचा जाता हैं यह आपको 2 वेरिएंट और 6 रंग विकल्पों में मिल जाती हैं। इसका मुकाबला मार्केट में यामाहा FZ-FI V3, बजाज पल्सर N150 और टीवीएस अपाचे RTR 160 2V जैसी बाइक से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
अब TATA पंच को कहें Bye-Bye, लोगो की पहली पसंद बनी Maruti Swift 2024 कार, जानें खासियत
दुनिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 5 CNG कारें, जिनके आगे पेट्रोल गाड़ियां भी है फेल
Honda Activa स्कूटी खरीदना सस्ता, महज 2,347 रुपए की आसान EMI पर खरीदें