Honda: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया (HMSI) ने भारत में अपनी नई Honda SP 160 मोटरसाइकिल को बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है जिसमे वी-आकार की LED हेडलाइट, थोड़ा चौड़ा टैंक कफन, उभरे हुए टेल सेक्शन के साथ सिंगल-पीस सीट, सिंगल ग्रैब रेल जैसे अनेको खासियत देखने को मिलती है, बाजार में ये बाइक मुख्य रूप से Bajaj Pulsar और TVS Apache को टक्कर देगी। आइये जानते हैं Honda SP 160 मोटरसाइकिल के बारे में विस्तार से
Honda SP 160 फीचर्स और कलर ऑप्शन
Honda SP 160 में कंपनी ने बेसिक फीचर्स को शामिल किया है. इसमें फुली-डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और एक हजार्ड स्विच मिलता है. इंस्ट्रमेंट पैनल में आपको स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, फ्यूल-गेज और गियर पोजिशन इंडिकेटर्स मिलते हैं. होंडा नई एसपी 160 को कुल 6 रंग विकल्प के साथ पेश कर रही है, जिसमें मैट डार्क ब्लू मेटैलिक, पर्ल स्पार्टन रेड, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल इग्नाइट ब्लैक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे कलर शामिल हैं।
Honda SP 160 इंजन और माइलेज
Honda SP 160 में 162.71 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 13.46 PS @ 7500 rpm की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 12 L है और यह 65 kmpl का माइलेज देती है।
Honda SP 160 कीमत
भारतीय बाजार में Honda SP 160 के कीमतों की बात करे तो सिंगल डिस्क वेरिएंट (single disc variant) की शुरुआती कीमत 1.18 लाख रुपये रखी गयी हैं। वही ड्यूल डिस्क ब्रेक वेरिएंट (dual disc brake variant) की कीमत 1.22 लाख रुपये रखी गयी हैं।जिसका मुकाबला Bajaj Pulsar N160 और TVS Apache RTR 160 जैस मॉडलों से होगा।
ये भी पढ़े-
घूमने का शौक है तो आज ही घर लाएं MG Cloud EV कार, मिलेंगे धांसू फीचर्स
मात्र 1 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके अपना बनाएं Maruti Swift कार, जानें EMI प्लान
12,377 रुपये की मंथली EMI पर खरीदें Maruti Dzire कार, जानें EMI प्लान
आज ही खरीदें Toyota Rumion कार कंटाप लुक के साथ देती है 26km का माइलेज