Honda SP 125 : Honda अपनी उस तरह की बाइक बनाने के लिए ज्यादा पसंद किया जाता है जो कम पेट्रोल में भी ज्यादा माइलेज देने के लिए जाना जाता है Honda का यह मुख्य कारण है जिसकी वजह से आज के समय में इंडिया मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है । Honda SP 125 भी उस तरह की बाइक है, जिसको लोग बहुत ज्यादा पसंद करते है यह बाइक देखने में भी बहुत अच्छी लगती है यह बाइक कम कीमत के साथ लोगों को बढ़िया सुविधा देने के लिए ज्यादा जाना जाता है ।
Honda SP 125 Features
जो लोग अच्छी दिखने वाले बाइक को पसंद करते है वो लोग Honda SP 125 के तरफ जा सकते है यह बाइक युवा लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ सकती है इस बाइक में एयर-कूल्ड इंजन , हेडलैम्प सेटअप, फ्यूल टैंक, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , एलइडी हैडलाइट, आरामदायक सीट, फ्रंट में डिस्क ब्रेक , रियर में ड्रम ब्रेक , ABS आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है बाइक में मिलने वाले फीचर्स हमारे डेली दिनचर्या में काम आ सकतें है ।
Honda SP 125 Engine
बाइक में बढ़िया इंजन का होना बहुत जरूरी है ताकी लोगी को बाइक पसंद आ सके बाइक में बढ़िया इंजन होता है तब लोग उस बाइक के तरफ ज्यादा ध्यान देते है Honda SP 125 Bike में 125 cc का एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया जा रहा है बाइक का यह इंजन 7500 rpm पर लगभग 10.7 bhp की पावरके साथ साथ 6000 rpm पर 10.9 nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है बाइक के इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया जा रहा है ।
Honda SP 125 Price
यह बाइक कम कीमत के साथ इंडिया में लॉन्च किया गया था जिसको लोगो ने बहुत पसंद किया है इस बाइक का शुरूआती कीमत इण्डिया में ₹86,017 रुपये से शुरू होती है लेकिन इस बाइक के टॉप मॉडल लेनेके लिए आपको ₹ 90,567 रुपये देने पड़ेंगे बजाज के एक्स शोरूम से इस बाइक की बुकिंग करवा सकते है ।
यह भी पढ़े :
Yamaha और KTM की भी रूह कपा देती हैं मार्केट में मौजूद ये बुलंद बाइक, एक बार देखिये
लांच होते ही घर ले आना नयी Yamaha RX 100, शोरूम से प्रीमियम लुक के साथ
धांसू फीचर के साथ में पेश है Innova Crysta, कीमत जानके हो जाओगे हैरान
Kawasaki की इस बाइक को देख उड़ जायँगे Hero के तोते, इतनी लाजवाब दिखती है ये बाइक