Honda Shine 100: अगर आप भी एक ऐसी बाइक की तलाश में हैं जो की कम पेट्रोल पीती हो और मस्त माइलेज के साथ डिज़ाइन के भी मस्त हो वही उसकी कीमत भी कम हो तो अब आपको ज्यादा ढूंढ़ने की जरुरत नहीं हैं क्युकी हम आपको Honda Shine 100 के बारे में बताने वाले हैं इस बाइक में आपको वो सब मिल रहा हैं जो आप चाहते है।
मस्त इंजन
Honda Shine 100 बाइक में आपको सेगमेंट का पहला न्यू सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता हैं जो की 98.98cc का हैं। इसकी परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको 4-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता हैं जो की 7,500rpm पर 7.38PS की मैक्सिमम पावर और 5,000rpm पर 8.05Nm का पीक टॉर्क बनाता है।
70km का तगड़ा माइलेज
वही बाइक में आपको 9-लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मिल रहा है जो की लबे सफर पर आपका साथ देने वाला हैं, बाइक को और किफायती बना देता हैं इसका 70 किलोमीटर प्रति लीटर का मस्त माइलेज जो की बहुत ही शानदार हैं।
फीचर्स
Honda Shine 100 एक किफायती बाइक हैं जिसमे आपको मेंटेनेंस की बहुत कम आवश्यता रहती हैं और इसमें फीचर्स के मामले में पावर स्टार्टर और साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसी बेसिक सुविधाएं मिल जाती है। वही एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हैं जो की स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज की जानकारी देता हैं।
इतनी कम कीमत से शुरू
भारतीय बाजार में Honda Shine 100 की शुरुवाती एक्स शौरूम कीमत 64,900 रुपये रहती हैं जो की काफी कम हैं और इसमें आपको पांच रंग ऑप्शन मिल जाते हैं। इसका मुकाबला मार्केट में हीरो स्प्लेंडर प्लस, हीरो एचएफ डीलक्स, बजाज प्लैटिना 100 और टीवीएस स्पोर्ट जैसी बाइक से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
Yamaha RX100 ने मचाई मार्केट में केहर, धांसू लुक और लाजवाब फीचर के साथ, जाने कीमत
TVS ने हिला दिया मार्केट का सिस्टम, मिल रहा ये धांसू स्कूटर किफायती कीमत पर
Hero glamour ने मचाई मार्केट में धूम, इतने शानदार लुक की बजाज को छोड़ा पीछे
Tata Altroz ने मचाई मार्किट में धूम धांसू लुक और बेहतरीन फीचर के साथ
कंगाली के माहौल में भी सिर्फ 2.25 लाख में आपकी बनने को तैयार Maruti की ये फेमस कार
स्प्लेंडर का ये बाइक कभी भी बराबरी नहीं कर सकता बहुत ही खर्चीला बाइक है।मेरे पास ये बाइक है 9 महीना में ही इंजन खराब हो गया और इसका पार्ट्स भी जल्दी नहीं मिलता है