Honda NX 400: अपने आजतक 400cc सेगमेंट में कई बाइक देखि होगी जिसमे सबसे ज्यादा Royal Enfield का ही जलवा बना रहता हैं। लेकिन इस सेगमेंट में एक और कंपनी हैं जो की इन्हे जोरदार टक्कर देती हैं, जी हाँ हम बात कर रहे हैं Honda NX 400 बाइक की। इसमें आपको बेजोड़ फीचर्स और इंजन पावर के साथ गजब का लुक मिल जाता हैं।
डिजिटल फीचर्स के साथ
Honda NX 400 बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको के 5-इंच का TFT डिस्प्ले मिल जाता हैं जो की बाइक की स्पीड, फ्यूल लेवल, ट्रिप मीटर की जानकरी राइडर को देता हैं। बाकि एडवांस सुविधाओं के तौर पर इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है, जिससे आप अपने स्मार्टफोन पर आने वाले फोन कॉल और नोटिफिकेशन को डिस्प्ले पर देख सकते हैं। बाइक में नेविगेशन डिस्प्ले का फीचर भी दिया गया है।
400cc का दम
Honda NX 400 की इस शानदार बाइक में आपको मिल जाता हैं एक 399 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 45.4 bhp की पावर और 38 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बेहतर पर्फोर्मस के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ जोड़ा गया है।
सेफ्टी फीचर्स
Honda NX 400 बाइक में सेफ्टी के तौर पर डिस्क ब्रेक्स के साथ डुअल-चैनल ABS भी दिया गया है, उबड़ खाबड़ सड़को पर भी बाइक में इमरजेंसी ब्रेक लगाते समय भी बाइक को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता हैं। बाकि कुछ फीचर्स जैसे की फिसलन भरी सड़को पर बचने के लिए हौंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) यानी ट्रैक्शन कंट्रोल की सुविधा भी मिलती हैं। भारीतय बाजार मै इस शानदार बाइक की कीमत 5 लाख रूपए तक पड़ जाती हैं।
यह भी पढ़े –
Honda WR-V ने भारतीए बाजार में किया एंट्री, EMI से मार्केट में मचाया तहलका, जाने इसकी कीमत
शक्तिशाली इंजन से कर रही सबका सिस्टम हैंग, इसका लुक भी मचा रहा मार्केट में तूफान, जाने इसकी डिटेल
New Maruti Dzire का नया मॉडल ने किया मार्केट में एंट्री, इसकी कीमत पर आया सबका दिल
मार्केट में छाया Harley-Davidson का जादू, बन गयी सबकी पसंदीदा बाइक