Honda Hness CB350: आजकल के छोरो को Honda Hness CB350 बाइक काफी ज्यादा पसंद आ रही है क्यूँकि इस बाइक में काफी पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है 21.07 PS @ 5500 rpm की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक में आपको LED लाइटिंग सेटअप और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जायेंगे, आइये जानते हैं Honda Hness CB350 के बारे में
Honda Hness CB350 Features
Honda Hness CB350 बाइक में आपको LED लाइटिंग सेटअप और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलता है. ये इंस्ट्रूमेंट पैनल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. साथ ही, इसमें स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल फीचर भी दिया गया है, जिससे राइडर कॉल, SMS, म्यूजिक और मौसम की जानकारी प्राप्त कर सकता है।
Honda Hness CB350 Engine & Mileage
348.36cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन मिलता है. ये इंजन 5500rpm पर 21PS की पावर और 3000rpm पर 30Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच दिया गया है, जो राइडिंग को स्मूथ बनाता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 15 L है, और यह 45.8 kmpl का माइलेज देती है|
Honda Hness CB350 Price
वही अगर बात करें Honda Hness CB350 के कीमत की तो मार्केट में इसकी की कीमत Rs 2.10 से लेकर Rs 2.16 लाख (एक्सशोरूम, दिल्ली) है।
ये भी पढ़े-
कॉलेज के लड़को की पहली पसंद बनी TVS Apache RR 310 बाइक, जानें इसमें ऐसा क्या है खास
Honda की इस ब्यूटीफुल SUV पर आया धमाकेदार डिस्काउंट, जल्दी उठा लो फायदा
Hero के इस शानदार बाइक के आगे Xtreme 160R 4V है फीका ,मात्र 38 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर ले आये घर
Interceptor 650 का बाजार खत्म करने आ गया Triumph Street Twin बाइक,महज 52 हजार देकर ले आये घर
Interceptor 650 का बाजार खत्म करने आ गया Triumph Street Twin बाइक,महज 52 हजार देकर ले आये घर