Honda Hness CB350: दोस्तों देश में क्रूजर बाइक की दीवानगी बहुत ज्यादा हैं और इस सेगमेंट में कई दिग्गज निर्माताओं की बादशाहत रहती हैं। ऐसी ही एक जानदार बाइक Honda Hness CB350 जो की Royal Enfield बाइक को भी सीधी टक्कर देती हैं। इसमें आपको काफी बढ़िया मस्कुलर डिज़ाइन के साथ अट्रैक्टिव लुक मिल जाते हैं।
दमदार इंजन शक्ति
Honda Hness CB350 में आपको मिलता हैं एक सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन। यह एक 348.36cc इंजन हैं जिसमे आपको 5-स्पीड ट्रांसमिशन सपोर्ट मिल जाता हैं। बाइक को यह इंजन 5,500 rpm पर 21Ps की पावर और 3000 Rpm पर 30 Nm का धांसू टॉर्क मिल जाता है।
आधुनिक फीचर्स
Honda Hness CB350 में काफी आधुनिक फीचर्स जैसे पार्ट-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता हैं जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता हैं। वही एक स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम भी इसमें शामिल है। राइडर को एक कंसोल में बाइक का औसत माइलेज, समय, बैटरी वोल्टेज मीटर जैसी जानकरियां दिखती है। अन्य फीचर्स के तौर पर इस बाइक में आपको डुअल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, असिस्ट और स्लिपर क्लच और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल मिलते हैं।
45 km का मस्त माइलेज
दोस्तों हौंडा की ये बाइक जितने अपनी पावर और फीचर्स के लिए मशहूर हैं उतना ही अच्छा माइलेज ये ऑफर करती हैं। इस बाइक में आपको 15 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलता हैं जो की लंबे सफर में काफी मददगार रहता हैं। वही इस बाइक द्वारा आपको 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज आराम से मिल जाता हैं।
कीमतें
भारतीय बाजार में Honda Hness CB350 एक 350cc सेगमेंट की पॉपुलर बाइक हैं जो की 4 वेरिएंट और 7 रंगों में उपलब्ध है। जिसकी शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 2.10 लाख रुपये रहती हैं और हाई एंड वेरिएंट की कीमत 2.16 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती हैं। वही इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, बुलेट 350, जावा 42 और येज़्दी रोडस्टर जैसी बाइक से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
Tata Altroz ने मचाई मार्किट में धूम धांसू लुक और बेहतरीन फीचर के साथ
कंगाली के माहौल में भी सिर्फ 2.25 लाख में आपकी बनने को तैयार Maruti की ये फेमस कार
मात्र 13 हजार में घर आ जाएगी पहाड़ो की रानी TVS Ronin, देखिये कैसे
इस ब्रांड न्यू Pulsar को घर ले जाएँ सिर्फ 35 हजार में, देखिये कैसे
Jawa 42 Bobber को ले जाए घर 6,306 हजार की क़िस्त पर, जाने नया EMI प्लान