बुलट की अकेले ही घेराबंदी करने के लिए काफी हैं Honda की ये रापचिक बाइक, दकदम बिंदास लुक

Mayur Gawhade
3 Min Read
Honda Hness CB350

Honda Hness CB350: अगर आप भी एक क्लासी बाइक खरीदना चाहते हैं और थोड़ा नया लेकिन क्लासी लुक ही चाहते हैं तो आपके लिए Honda Hness CB350 एक बढ़िया ऑप्शन बन सकती हैं जो की अपने यूनिक अंदाज के लिए पसंद की जा रही हैं।

350cc का धाकड़ इंजन

Honda Hness CB350 में आपको मिल रहा हैं एक 348.36cc का सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन, जो की 5500rpm पर 21PS की पावर और 3000rpm पर 30Nm टॉर्क का उत्पादन करता करता है। स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन इस इंजन से जोड़ा गया है।

46 km का बेमिसाल माइलेज

माइलेज की बात करे तो Honda Hness CB350 में आपको 46 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता हैं जो की काफी अच्छा माना जाता हैं। बाइक में एक 15 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलता हैं।

इतने सारे फीचर्स के साथ

Honda Hness CB350
Honda Hness CB350

फीचर्स के तौर पर Honda Hness CB350 में आपको मिल जाता हैं एक LED लाइटिंग सेटअप और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलताहै जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें आपको स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल फीचर मिल जाता हैं जो की राइडर को कॉल, SMS, म्यूजिक, मौसम की जानकारी देता है।

इतनी हैं कीमत

भारतीय बाजार में Honda Hness CB350 की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 2.10 लाख रूपए से लेकर 2.20 लाख रूपए तक रहता हैं। वही इसका मुकाबला मार्केट में हीरो मैवरिक 440, रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, येज़दी रोडस्टर, जावा 42 से रहता हैं।

यह भी पढ़े –

चाहे कोई भी आ जाएँ, मार्केट में बादशाह Scorpio के आगे हो जाता हैं फ़ैल, ग्राहक जमकर खरीद रहे Scorpio

कॉलेज की लड़कियों के लिए परफेक्ट है One Electric Scooter, 15,385 रुपए में खरीदें

कोई नहीं हैं टक्कर में Ertiga अकेले ही कई SUV को पेल रही हैं, हर महीने हजारो यूनिट बिक्री से बनी नंबर 1

बजट में पहाड़ों पे घूमने जाने के लिए बेस्ट हैं Hero की ये माउंटेन बाइक, 50 km माइलेज और किफायती भी

Hyundai Aura जैसी मस्त कार को 1.37 लाख के बंपर डिस्काउंट पर घर ले जाने का सुनहरा मौका, लेकिन ऐसे खरीदे

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment