Honda EM1: अगर आप स्कूली छात्रा है और अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदना चाहती हैं लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी इलेक्ट्रिक स्कूटी बेस्ट होगी तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है हम आपके लिए Honda EM1 लेका आये है जो आपके लिए परफेक्ट होगी, इसे बिना रजिस्ट्रेशन और बिना लाइसेंस के दौड़ेगी 48 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है, इसका वजन 10.3 किलोग्राम है। बैटरी की लंबाई 298mm, गहराई 177mm और ऊंचाई 156mm है, आइये जानते हैं Avita Electric Scooter के बारे में
Honda EM1 बैटरी
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम-ऑयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसका वजन 10.3 किलोग्राम है। बैटरी की लंबाई 298mm, गहराई 177mm और ऊंचाई 156mm है। इस बैटरी की कैपेसिटी 1.47 kWh की है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए ऑप्शन 270W AC चार्जर मिलता है। जो इसे 6 घंटे में 0-100% और 2 घंटे 40 मिनट में 25-75% तक चार्ज कर देता है। स्कूटर में 0.58 kW (0.77 bhp) ब्रशलेस हब मोटर मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 45 किमी/घंटा है।
Honda EM1 रेंज
इस स्कूटर की रेंज की बात करें तो नॉर्मल मोट में इसकी रेंज 41.3Km और ECON मोड में 48Km रेंज का दावा है। होंडा 2500 चार्ज साइकिल का भी दावा करती है। इस ई-स्कूटर का वजन बैटरी के साथ 95 किलोग्राम है। इसकी लंबाई 1860mm, चौड़ाी 680mm और ऊंचाई 1080mm है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 130mm है। वहीं, इसकी सीट की ऊंचाई 740mm और व्हीलबेस 1300mm है। दूसरे कम्पोनेंट की बात करें तो इसमें टेलिस्कोपिक सस्पेंशन अप फ्रंट, रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, कॉम्बी ब्रेकिंग के साथ फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेकिंग, 12-इंच फ्रंट व्हील और 10-इंच रियर व्हील शामिल है।
Honda EM1 कीमत
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है वही बात करें इस व्यक्ति की स्कूटर की कीमत की है तो इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 80,000 रुपये से शुरू होती है
यह भी पढ़े-
धाकड़ लुक वाली Skoda Kodiaq झक्कास फीचर्स के साथ मिलेगी इतने में
लो भैया हो गया खुलासा ! इस दिन आ रही है Benelli TRK 800 बाइक, जानें डिटेल
190KM रेंज वाला Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, देखिये फीचर्स और कीमत की डिटेल
भारतीय सड़को पर जल्द दौड़ेगी नई Nissan x trail, इस दिन होगी धाकड़ एंट्री
17 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके अपना बनाए M2GO X1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कैसे?
6,019 रूपये की मासिक EMI के साथ घर लाएं Royal Enfield बाइक, जानें EMI प्लान