Hyundai Creta या Grand Vitara नहीं, इस SUV पर दिल लुटा बैठे हैं ग्राहक

Mayur Gawhade
3 Min Read

Honda Elevate: भारतीय ऑटो बाजार में ग्राहकों के बीच SUV खरीदने की होड़ लगी हुई हैं। कई कंपनियों द्वारा SUV बेचीं जाती हैं और लोगो द्वारा काफी पसंद भी की जाती हैं। इन्ही में से एक SUV हैं Honda Elevate जिसके हजारो यूनिट सिर्फ 8 महीनो के अंदर ही बेचे गए थे। Honda Elevate कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं। एडवांस फीचर्स, आकर्षक डिज़ाइन ग्रहको को अपनी तरफ खींचता हैं।

8 महीनो में बेच डेल हजारो यूनिट

साल 2024 के दौरान कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Honda Elevate ने सिर्फ 8 महीने को दौरान 33,642 यूनिट की बिक्री हुई थी। इसके पीछे Skoda Kushaq की 12 महीने के में 23,395 यूनिट और Volkswagen taigun 20,485 यूनिट सेल देखी गयी हैं। सबसे ज्यादा बिक्री Hyundai Creta ने हासिल की थी जिसकी 1,62,773 यूनिट बेचे गए। सिर्फ 8 महीनो के अंदर 33 हजार यूनिट की बिक्री होना ग्राहकों का भरोसा इस SUV पर दिखाता हैं।

होंडा एलिवेट की 8 महीनो में सेल
मॉडलसेल मंथयूनिट
होंडा एलिवेट833,642
स्कोडा कुशाक1223,395
फॉक्सवैगन टाइगुन1220,485
एमजी एस्टर1210,569

पॉवरफुल इंजन वाली Honda Elevate

Honda Elevate में आपको 1.5-लीटर का 4 सिलेंडर VTEC पेट्रोल इंजन मिलता हैं जो की 121 PS का पावर और 145 Nm का टॉर्क बनाता है। साथ ही 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और CVT ऑटोमैटिक सुविधा भी मिल जाती है।

आधुनिक सुविधाएं

Honda Elevate
Honda Elevate

इस कॉम्पैक्ट SUV में आपको Dual front airbags, 16-inch steel wheels, LED projector headlights, LED taillights, push-button engine start/stop, automatic air conditioning system, beige fabric upholstery जैसीे सुविधाएं मिल जाती हैं।

फीचर्स

इसमें Wireless Apple CarPlay और Android Auto connectivity के साथ 8-इंच का Touchscreen Infotainment System, In-car connected technology, four-speaker audio, a multifunctional steering wheel, reverse parking camera जैसी आधुनिक फीचर्स मिल जाते हैं।

माइलेज और कीमत

Honda Elevate का माइलेज करीब 16 से 17 km/l रहता हैं। इसकी शुरुवाती एक्स शोरूम क़ीमत 11.73 – 16.67 लाख रूपए के बीच रहती हैं।

यह भी पढ़े –

लक्ज़री और पावर का बेजोड़ मिश्रण 9 सीटर Bolero लांच, देखें डिटेल्स

फीचर्स से लबालब होकर कम कीमत में लांच हुआ Yamaha का ये चार्मिंग स्कूटर

Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में आयी 10 हजार तक की गिरावट, देखें जानकारी

मात्र 3.5 लाख में खरीद लो मारुती की ये लाड़ली कार, मिल रहा 66 हजार का डिस्काउंट

Maruti WagonR की कीमतों में आयी भयंकर गिरावट, मिल रहा 66 हजार का तगड़ा डिस्काउंट

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment