Honda: भारतीय मार्केट में Honda का स्कूटर और बाइक काफी ज्यादा पॉपुलर है अगर आप भी होंडा का स्कूटर खरीदना चाहते है लेकिन आपका बजट इतना नहीं है कि आप पूरा पेमेंट करके Honda Dio Bs4 स्कूटर खरीदें तो हम आपके लिए Honda Dio Bs4 सेकंड हैण्ड स्कूटर लेके आये है जिसे आप सिर्फ Bikedekho.com की वेबसाइट के माध्यम से मात्र 25,000 रुपए में अपना बना सकते हैं।
Honda Dio Bs4 फीचर्स
Honda Dio Bs4 में कंम्पलाइंट इंजन के अलावा कई खास फीचर्स को शामिल किया है, जिसमें इसके Deluxe वैरिएंट में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल (भारत में होंडा स्कूटर में पहली बार) दिया गया है। इसके साथ ही इसमें बाहर की तरफ फ्यूल कैप,और ACG स्टार्टर मोटर, इंजन किल स्विच, हैंडलबार के नीचे एक फ्रंट पॉकेट, लाइट स्विच और साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Honda Dio Bs4 इंजन एवं माइलेज
आपको बता दें कि Honda Dio Bs4 में 4-स्ट्रोक, 109.19 cc, फैन-कूल्ड SI इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो 7.92 HP की पावर और 8.91 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। वही होंडा का यह स्कूटर आपको 55kmpl तक का धांसू माइलेज देगा। इसके अलावा ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।
Honda Dio Bs4 कीमत
Honda Dio BS6 के बेस वेरिएंट 59,990 रुपये रखी गई है, जो Dio BS4 की तुलना में 5,749 रुपये अधिक है, जबकि Honda Dio डीलक्स की कीमत 63,340 रुपये रखी गई हैं जो पुराने मॉडल के मुकाबले 7,099 रुपये अधिक हैं। बता दें, होंडा बीएस6 डियो पर कंपनी 6 साल की वारंटी भी पेश कर रही है
Honda Dio Bs4 को 25000 रुपये में कैसे खरीदें?
अगर आप Honda Dio BS6 स्कूटर को 25000 रुपये में खरीदना चाहते हैं तो आप Bikedekho.com की वेबसाइट से खरीद सकते हैं आपको बता दें कि Bikedekho.com के यूज्ड सेक्शन में हाल ही में साल 2018 मॉडल Honda Dio Bs4 को सेल किया जा रहा है, जो दिखने में काफी अच्छी कंडीशन में लग रही है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इसे अबतक 20,000 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है।
यह भी पढ़े-
गर्म मिज़ाज़ लोगो को पसंद आ रही Honda Hornet 2.0 की झन्नाट बाइक, सॉलिड लुक बना देता हैं ख़ास
हुंडई ने तोड़ी चुप्पी, खोले सारे राज और बताया कि कब लॉन्च होगी Hyundai Creta EV इलेक्ट्रिक कार
OLX पर मात्र 12,000 रुपये में मिल रहा है Hero Hunk बाइक, जल्दी खरीदें
Royal Enfield Guerrilla 450 के फीचर ने गाड़ा झंडा, अपने ज़हर लुक से बना रही सबको दीवाना