Honda City: दोस्तों कार निर्माता कंपनी Honda फ़िलहाल अपनी सबसे लोकप्रिय सेडान Honda City पर बेस्ट डील ग्राहकों को ऑफर कर रही हैं। इसके तहत आप 1.15 लाख रूपए की बचत कर पाएंगे। आप नीचे इसकी पूरी डिटेल्स पढ़ पाएंगे।
मैन्युअल और आटोमेटिक दोनों में उपलब्ध
Honda City के पॉवरट्रेन पर एक नजर मार लें तो यहाँ आपको मिल जाता हैं 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन। यह इंजन 121hp की पावर के साथ 145Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। परफॉरमेंस को और बेहतर बनाता हैं इसका 6-स्पीड मैनुअल या CVT ट्रांसमिशन मिल जाता हैं।
18 km का बेस्ट माइलेज
वही Honda City में आपको 1.5-liter इंजन मैन्युअल वेरिएंट पर 17.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता हैं। साथ ही इसके 1.5-liter CVT तांस्मिशन में 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता हैं।
भारतीय बाजार में कीमतें
भारीतय बाजार में Honda City की कीमत 11.82 लाख – 16.30 लाख रूपए के बीच रहती हैं। वही इसका मुकाबला हुंडई वरना, वोक्सवैगन वर्टस, स्कोडा स्लाविया और मारुति सुजुकी सियाज़ जैसी सेडान के साथ रहता है।
Honda City ZX पर डिस्काउंट
Honda City के टॉप स्पेस वेरिएंट ZX पर फ़िलहाल ग्राहकों को 88,000 रुपये के बेनिफिट दिए जा रहे हैं, वही इसके निचले वैरिएंट पर 78,000 रुपये के डिस्काउंट दिए जा रहे है। वही 2024 अपडेटेड लाइनअप वेरिएंट V (MT और CVT) और VX (only MT) में आपको 58,000 रुपये तक के लाभ के ऑफर मिल जायेगे।
Honda City Elegant पर ऑफर
Honda City के 2024 एलिगेंट वैरिएंट पर 1.15 लाख रुपये की छूट दी जा रही है। इसमें आपको नया LED high-mount stop lamp, रियर स्पॉइलर के साथ ज्यादा बूट स्पेस दिया जा रहा है।
Honda City Hybrid वेरिएंट पर ऑफर
Honda City Hybrid के V वैरिएंट पर मई 2024 के अंदर तक आपको 65,000 रुपये की छूट देखने को मिल रही है। इस हाइब्रिड मॉडल में आपको 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर्स मिलती हैं जो की दोनों e-CVT गियरबॉक्स से कनेक्टेड हैं। हम सलाह देते हैं की एक बार शोरूम में जाकर डिस्काउंट ऑफर की जानकारी अवश्य ले लें।
यह भी पढ़े –
Suzuki की टेंशन बन गयी हैं Tata Mini Nano SUV, फीचर्स और माइलेज से मारेगी बाज़ी
क्या इस नयी Magnite SUV के साथ Nissan कर पायेगा नहले पे दहला ? देखिये डिटेल्स
नई Bolero को पछाड़ने Suzuki ले आया Ertiga MPV, 26 km का धकाधक माइलेज
सिर्फ 20 हजार में घर ले जाएँ Yamaha की दुश्मन KTM Duke 200, लाजवाब फीचर्स के साथ
नयी जनरेशन की कार बनकर आएगी अपडेटेड Kia Ev 6, 500+ km की अंधा धुन्द रेंज