Honda CBR500R को दमदार इंजन, शानदार फीचर्स के साथ जून में किया जा रहा हैं लांच, जाने इसकी कीमत

Nikhil Kumar
3 Min Read
Honda CBR500R

Honda CBR500R एक दमदार मिडिलवेट मोटरसाइकिल है जो स्पोर्ट्स और टूरिंग दोनों के लिए बेहतरीन मानी जाती है, यही बाइक की अगर हम रफ्तार की बात करें तो यह बाइक अभी तक की सबसे बेस्ट रफ्तार वाली बताई जा रही है, स्पीक में 2023 के मुकाबले काफी सारी चेंज है जो इस बाइक के लांच होने पर आप सभी को दिख जाएगी, इस बाइक के इंजन, फीचर्स, और माइलेज के बारे में विस्तार से जानते हैं:

Honda CBR500R Engine

Honda CBR500R में 471 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, यह इंजन 8500 RPM पर 46.9 bhp की पावर और 7000 RPM पर 43 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस यह इंजन स्मूथ परफॉर्मेंस और बेहतर माइलेज देता है, 6-स्पीड गियरबॉक्स आरामदायक राइडिंग का अनुभव कराता है.

Honda CBR500R Features

Honda CBR500R
Honda CBR500R

Honda CBR500R में कई आधुनिक फीचर्स मौजूद हैं, जो राइडिंग को सुरक्षित और आरामदायक बनाते हैं, इसमें फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें स्पीड, RPM, फ्यूल लेवल, ट्रिप मीटर जैसी जरूरी जानकारी मिलती है, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दोनों टायरों पर लगा होता है, जो ब्रेक लगाते समय व्हील लॉक होने से रोकता है।

Honda CBR500R Mileage

Honda CBR500R का रियल-वर्ल्ड माइलेज 25 से 35 किलोमीटर प्रति लीटर के बीच हो सकता है, आप आराम से और गियर शिफ्टिंग का ध्यान रखते हुए चलते हैं तो 30 से 35 kmpl तक का माइलेज मिल सकता है, वहीं तेज रफ्तार और स्पोर्टी राइडिंग में माइलेज 25 kmpl के आसपास रह सकता है।

Honda CBR500R Price

Honda CBR500R कीमत का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन अनुमानों के अनुसार इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.45 लाख रुपये से 4.99 लाख रुपये के बीच हो सकती है। होंडा की तरफ से सिर्फ एक ही वैरिएंट आने की संभावना है, जो दो रंगों, में उपलब्ध हो सकती है, ऑन-रोड कीमत आपके शहर के रोड टैक्स, रजिस्ट्रेशन और बीमा शुल्क के आधार पर भिन्न हो सकती है। हालांकि, ऑन-रोड कीमत की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।

यह भी पढ़े :

Royal Enfield के धांसू EMI प्लान ने हिला दिया सिस्टम, अब हर कोई खरीदेगा Classic 350 बाइक

Bajaj Chetak Scooter का रूप देख उड़े सबके तोते, कितने शानदार रेंज के साथ आता ये स्कूटर

Royal Enfield के धांसू EMI प्लान ने हिला दिया सिस्टम, अब हर कोई खरीदेगा Classic 350 बाइक

New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment