Honda Amaze: अगर आप भी एक कार खरीदने का विचार कर रहे हैं और आपका बजट कम हैं तो अब आपको टेंशन लेने की कोई जरुरत नहीं हैं क्युकी हम आपको एक ऐसा तरीका बतायेगे जिससे आपके पास भी एक Honda Amaze आ जायेगी वो भी बहुत ही कम कीमतों पर। नीचे पूरी खबर जरूर पढ़े।
18 km माइलेज वाली Honda Amaze
हौंडा की तरफ से आने वाली सेडान कार Honda Amaze बहुत ही पसंद की जाने वाली कार हैं जो आकर्षक डिज़ाइन के साथ मस्त फीचर्स आपको ऑफर करती हैं। इसमें आपको मिल जाता हैं 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन जो की 86 BHP की पावर के साथ 109Nm का टॉर्क बनाता हैं। अच्छी बात यह है की कार इतने मस्त फीचर्स और सुविधाओं के बाद भी आपकी जेब पर ज्यादा भार नहीं डालेगी, क्युकी इसमें आपको मिल जायेगा 18km/l का दमदार माइलेज जो लंबे सफर पर भी आपका पूरा साथ देने वाला हैं।
आरामदायक इंटीरियर
इसके इंटीरियर में आपको मिलने वाला हैं 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो की आपके और परिवार के मनोरंजन को रुकने नहीं देगा। साथ ही ऑटो-LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स काफी ब्राइट हैं। क्रूज़ कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स (विशेष रूप से सीवीटी वेरिएंट के साथ उपलब्ध) की सुविधा भी इसमें मिलने वाली हैं।
3.35 लाख में मिल जाएगी Honda Amaze
चलिए आपको बता देते हैं की कैसी आपको Honda Amaze को किस तरह सिर्फ 3.5 लाख रूपए में खरीदना हैं। इसके लिए आपको Cardekho की वेबसाइट पर जाना होगा यहाँ पर एक 2013 मॉडल Honda Amaze को लिस्ट किया गया हैं जो की काफी अच्छी कंडीशन में लग रही हैं। बता दें की इसे 27,000 km तक चलाया गया हैं। इसकी कीमत 3.35 लाख रूपए तय की गयी हैं। लेकिन अब आप सोचेंगे की हमने तो कार की कीमत 27 हजार रूपए बतायी हैं। लेकिन यहाँ तो 3.35 लाख रूपए देने की बात की जा रही हैं। इसके लिए आपको नीचे थोड़ा और पढ़ना होगा।
सिर्फ 27 हजार की EMI पर उपलब्ध
दरअसल दोस्तों Cardekho की साइट पर आपको फाइनेंस की सुविधा भी मिल जाती हैं। इसका फायदा उठाकर आप इस 3.35 लाख वाली Honda Amaze को 1 साल/ 12 महीनो की EMI पर खरीद सकते हैं, जिसके बाद आपको महीने की लगभग 27 हजार रूपए की EMI चुकानी होगी।
यह भी पढ़े –
अगर पसंद हैं Suzuki Access तो आज ही खरीदें सिर्फ 22 हजार में, ऑफर सीमित समय के लिए
KTM की भी उठा पटक कर देती हैं Apache की ये पॉवरफुल बाइक, 61 km का माइलेज
अरे छोड़ो TATA और Suzuki, सिर्फ 7 लाख के बजट में आ जायेगी ये मस्त कार, देखिये डिटेल्स
Royal Enfield खरीदने से पहले देखिये ये खबर, आने वाले हैं अपडेटेड मॉडल