Honda ADV 160: होंडा जल्द ही अपनी एक मैक्सी स्कूटर भारतीय टू व्हीलर मार्केट में लॉन्च करने वाली है जिसमें आपको काफी शानदार डिजाइन के साथ काफी पावरफुल इंजन मिलने वाला है। आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Honda ADV 160 बाइक के बारे में जो लॉन्च होने से पहले ही युवाओ को अपना दीवाना बना रही है, आइये जानते है Honda ADV 160 बाइक के बारे में
Honda ADV 160 Features
अगर Honda ADV 160 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस स्कूटर में काफी सारे फीचर्स मिल सकते हैं जैसे कि USB चार्जिंग प्वाइंट, हजार्ड लाइट, LED लाइट सेटअप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के अलावा इस स्कूटर में सिर्फ सेल्फ स्टॉर्ट देखने को मिलेगी। इसके साथ ही इस स्कूटर में फूली जिटल मीटर कंसोल दिया गया है जिसमे आपको बहुत सारी इन्फॉरमेन्शन देखने को मिलेगी। एवं Safety Features के तौर पर इस स्कूटर में हमें ड्यूल डिस्क ब्रेक, सिंगल चैनल ABS (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) और सेफ्टी वाइज साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सेंसर जैसे Safety Features इस स्कूटर में हमे देखने को मिल सकते हैं।
Honda ADV 160 Engine Specification
Honda ADV 160 को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 154cc का इंजन लगाया है। यह इंजन 16 बीएचपी की अधिकतम पावर और 15 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है, जो कि हीरो ज़ूम 160 के बराबर है, जो लगभग 14 bhp की पावर पैदा करता है। वही अगर Honda ADV 160 के माइलेज की बात करें तो इस स्कूटर में आपको 45 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल सकता है।
Honda ADV 160 Price
अगर बात करें Honda ADV 160 के लॉन्च डेट और कीमत के बारे में तो इसकी लॉन्च डेट के बारे में Honda ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि Honda ADV 160 दिसंबर 2024 तक भारत में लॉन्च हो सकती है। जिसकी कीमत 1.40 से 1.50 लाख रुपए हो सकती है।
यह भी पढ़े-
49,109 की मंथली EMI पर खरीदें Ducati Supersport 950 बाइक, जानें EMI प्लान
कोई नही हैं Tata Punch के टक्कर में, हजारो यूनिट की बिक्री के साथ चढ़ गयी टॉप पोजीशन
100 किलोमीटर का शानदार रेंज प्रदान करती है ये Aima Q7 Electric Scooter, जानें फीचर्स
Ertiga ही रहेगी देश की नंबर 1 7 सीटर कार, 26 km माइलेज के कारण ग्राहकों ने फिर से जताया भरोसा