Honda Activa 6G: अगर आप भी इस समय स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Honda Activa 6G स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी कीमत 80,385 रुपये से शुरू होती है। यह कार सनरूफ फीचर के साथ आती है जिसमे में 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है, आइये जानते हैं Honda Activa 6G के बारे में विस्तार से
Honda Activa 6G खासियत
Honda Activa 6G में मल्टीफंक्शन बटन दिए गए हैं। इस नए स्कूटर में पासिंग और स्टार्ट-स्टॉप बटन भी दिया गया है। इस स्कूटर में सबसे बड़ा बदलाव इसमें दिया गया नया साइलेंट-स्टार्ट ACG मोटर टेक्नोलॉजी है। इस टेक्नोलॉजी की खास बात यह है कि इससे स्कूटर बिना आवाज के स्टार्ट हो जाता है। होंडा ने इस टेक्नोलॉजी का पेटेंट भी कराया है। कंपनी ने इस तकनीक को पहली बार पिछले साल लॉन्च हुए ऐक्टिवा 125 में दिया था।
Honda Activa 6G इंजन और माइलेज
Honda Activa 6G में BS6 ईंधन उत्सर्जन मानक वाला 109cc का इंजन है। इस नए इंजन में कार्ब्युरेटर की जगह FIS Technology (फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम टेक्नोलॉजी) दी गई है। Honda Activa 6G का इंजन 8,000 rpm पर 7.68 bhp का पावर और 5,250 rpm पर 8.79 Nm पीक टॉर्क पैदा करता है। हालांकि पुराने मॉडल 5G की तुलना में 6G का पावर थोड़ा कम है। पुराने मॉडल Activa 5G का BS4 इंजन 7.96hp का पावर पैदा करता है।. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 5.3 L है और यह 50 kmpl का माइलेज देती है|
Honda Activa 6G कीमत
Honda Activa 6G की कीमत 63,912 रुपये से शुरूआत होती है। नया स्कूटर दो वेरिएंट Standard और Delux (स्टैंडर्ड और डीलक्स) में उपलब्ध है। नए Activa 6G की कीमत पुराने मॉडल यानी Activa 5G से लगभग 8 हजार रुपये ज्यादा है। भारतीय बाजार में एक्टिवा 6जी की टक्कर टीवीएस ज्यूपीटर और सुजुकी एक्सेस से है।
यह भी पढ़े-
आज ही घर ले जाएँ Keeway SR250 बाइक, बस महीने में चुकाने होंगे 4,305 रुपये
भारतीय बाजार में राज कर रही है Ola Electric S1 X स्कूटर, कीमत आपके बजट में
Royal Enfield जल्द ही लॉन्च करेगी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए क्या होगा खास
मात्र 2,400 रुपये डाउन पेमेंट करके अपना बनाये Honda Vario 160 स्कूटर, देखे EMI Details
मात्र 4,728 की आशान EMI पर अपना बनाये Yamaha की ये धाकड़ Bike Advance फीचर्स के साथ