Hero XPulse 200 4V: अगर आप भी अपने लम्बे सफर के लिए या फिर पहाड़ों पर सफर करने के लिए कोई बाइक खरीदना चाह रहे हैं लेकिन आप थोड़ी किफायती बाइक ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए Hero XPulse 200 4V भी एक बढ़िया ऑप्शन रह सकती हैं। बाइक कई बढ़िया फीचर्स, हाई पावर के साथ आती हैं।
बाइक के फीचर्स
Hero XPulse 200 4V में आपको मिल रहा हैं एक फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जो की राइडर को स्पीड, टैकोमीटर, ट्रिप-मीटर रीडिंग, माइलेज, गियर पोजिशन और इको मोड की जानकरी दिखाता हैं। बाइक में आपको टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल/SMS अलर्ट जैसी जानकारी दिखाता है।
इंजन पावर
इंजन की बात कर ली जाये तो Hero XPulse 200 4V में आपको एक 199.6cc BS6 एयर-एंड-ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता हैं जो की 8500rpm पर 19.17PS की पावर और 6500rpm पर 17.35Nm का टॉर्क बनाता है। बाइक में आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स मिल जाते हैं। माइलेज को लेकर भी लंबे सफर पर आपको कोई तकलीफ नहीं होगी क्युकी इसके द्वारा आपको 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता हैं।
इतनी हैं कीमत
भारीतय बाजार में Hero XPulse 200 4V की कीमतें 1.50 लाख रूपए से लेकर 1.60 लाख रूपए के बीच रहती हैं, इसका मुकाबला मार्केट में मौजूद KTM 250 एडवेंचर, सुजुकी वी-स्ट्रॉम SX और रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 जैसी बाइक से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
सिंगल चार्ज में 150KM का रेंज देगी Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक, खरीदने में ना करें देरी
Yamaha ने अपडेट की ये भौकाली बाइक, मिलेंगे नए कलर और मजेदार फीचर्स
Yamaha ने धाकड़ MT 25 को किया अपडेट, मिलेंगे नए कलर और भौकाली फीचर्स, इंजन पावर भी हैं बेबाक
भाभी जी ने खरीदी मसाज करने वाली ये कंटाप कार, कीमत जान फट जाएगी कान के परदे