Hero Xoom 2024: स्कूटर जैसा व्हीकल सभी के यूज़ के लिए काफी अच्छा रहता हैं और इसे रोज मर्राह के लिए आराम से इस्तेमाल किया जा सकता हैं। इसी कारण से ग्राहक स्कूटर खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं, इसी कड़ी में दिग्गज टू व्हीलर निर्माता Hero भी देश में अपना नया स्कूटर पेश करने की योजना बना रहा हैं।
आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ नया स्कूटर
कंपनी की तरफ से आने वाला नया Xoom स्कूटर काफी अपडेटेड फीचर्स के साथ आने वाला हैं और Hero इसे काफी अपग्रेड करने की योजना बना रहा हैं। इसमें आपको की-लेस इग्निशन और रिमोट सीट ओपनिंग जैसी आधुनिक सुविधाएँ मिलने वाली हैं। इसके साथ हीरो की i3s स्टॉप-स्टार्ट टेक भी इसे मिलेगा।
मॉडर्न फीचर्स
फ्रंट से इस न्यू स्कूटर में फुल LED लाइटिंग DRL रहेंगे जिसके साथ राइडर के लिए एक डिजिटल डिस्प्ले क्लस्टर भी रहेगा। वही टेक्नोलॉजी में उन्नत यह स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा के साथ आएगा जिससे यह स्मार्टफोन से कनेक्ट रहते जाएगा। बाकि टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट जैसी जानकारी भी इसी में देखने को मिलेगी।
इंजन में दम
नए Hero Xoom 2024 स्कूटर में आपको एक 110.9cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलने वाला हैं जिसके द्वारा 7,250rpm पर 8.05bhp की दमदार पावर के साथ 5,750rpm पर 8.7Nm का धांसू टॉर्क पैदा करेगा। वही फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक सेटअप मिल सकता है।
Hero Xoom 2024 कीमतें
भारतीय बाजार में फ़िलहाल Hero Xoom स्कूटर की की एक्स-शोरूम कीमतें 71 हजार रुपए से 80 हजार रुपए के बीच रहती हैं। वही इसके नए 2024 Hero Xoom की कीमत लगभग 80-90 हजार रूपए एक्स शोरूम के बीच रह सकती हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Honda Dio, Honda Activa, TVS Jupiter, Suzuki Access जैसे मॉडल से रहता है।
यह भी पढ़े –
Ola का करना बंटा धार आ गयी हैं Nano Electric SUV, 500 km रेंज ने किया दीवाना
Thar का काल बनी नयी 5 डोर Jimny, ठूस-ठूस कर भर दिए मॉडर्न फीचर्स और बोल्ड लुक
Tata Sumo 8 लाख में ले जाओ यह धांसू कार, फीचर देख क्रेता की भी बत्ती गुल
बजाज की यह धांसू बाइक देगी सबको मात, अपने 373 सीसी के धांसू इंजन के साथ
Zevo 400 के इस पावरफुल मोटर के साथ देखने को मिली टॉप क्वालिटी की बैटरी Price इतनी कम !