Hero Xoom: इस स्कूटर को कंपनी ने कुल तीन वेरिएंट्स और 5 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. इस स्कूटर को स्पोर्टी लुक दिया गया है. इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स को भी शामिल किया गया है जो इसे काफी बेहतर बनाते हैं, यह नया वैरिएंट इस स्कूटर का टॉप वैरिएंट है जो Xoom ZX से करीब 1,000 रुपये महंगा है, जिसकी कीमत 80,967 रुपये (Ex-showroom price) तय की गई है, आइये जानते है Hero Xoom स्कूटर के फीचर्स और इंजन के बारे में।
फीचर्स में जबरजस्त
हीरो Xoom स्कूटर में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिग्नेचर LED DRLs के साथ एक LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और एक H-आकार का LED टेललाइट शामिल है। एवं ब्रेकिंग के लिए, स्कूटर में फ्रंट डिस्क ब्रेक, रियर ड्रम ब्रेक और कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) स्टैंडर्ड हैं। एवं हीरो Xoom कॉम्बैट एडिशन की सबसे खास बात इसका मैट शैडो ग्रे पेंट फिनिश है, जो कंट्रास्टिंग ग्राफिक्स के साथ स्कूटर को बेहतरीन लुक देता है। आपको बता दें कि Hero Xoom टीवीएस और सुजुकी जैसे शानदार लुक वाली स्कूटरों को टक्कर दे रही है।
110 सीसी इंजन से लैस
Hero Xoom स्कूटर के इंजन की बात करे तो इसमें 109 सीसी सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है और यह इंजन जो 8 बीएचपी और 8.7 एनएम पीक टॉर्क पैदा कर सकता है. हीरो जूम स्कूटर का वजन 109 किग्रा है और इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में सिंगल शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं।
Hero Xoom माइलेज
Hero Xoom स्कूट आपको 45 kmpl का माइलेज देगी| अगर आप Hero Xoom स्कूट से 45 km तक का सफर करना चाहते है तो आसानी से कर सकते हैं।
Hero Xoom कीमत और कलर ऑप्शन
Hero Xoom की एक्स-शोरूम कीमत 80,967 रुपये है। नई Hero Xoom पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें ब्लू, ब्लैक, मैट एब्राक्स ऑरेंज और पर्ल सिल्वर व्हाइट और स्पोर्ट्स रेड कलर शामिल हैं।
यह भी पढ़े-
8 कलर ऑप्शन्स और 170Km की रेंज के साथ लॉन्च हुई iVoomi JeetX ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारतीय बाजार में हुआ Hyundai Elantra किंग का एंट्री, लग्जरी लुक और धाकड़ फीचर से किया सिस्टम हैंग
Maruti Suzuki Jimny की कीमत ने उड़ाई Mahindra Thar का होश, कीमत जान कर हुई इसकी छूटी
बुलेट का काल बनकर आया QJ Motor SRC 500 बाइक, मात्र 27,971 रुपए में अपना बनाने का मौका