Hero Vida V1 को खरीदने से पहले जाने इसके फीचर्स कीमत तथा फुल डिटेल के बारे में

Pawan Sharma
4 Min Read
Hero Vida V1

ड़ी-बड़ी ऑटो सेक्टर की कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल को लांच कर रहे हैं। कहीं आपका भी मन इलेक्ट्रिक व्हीकल का अनुभव लेने का कर रहा है। तो किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने से पहले आप उसके रेंज बैटरी पावर तथा अन्य फीचर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी को जान ले फिर खरीदें। वही आज के इस पोस्ट पर हम एक धाकड़ रेंज तथा आधुनिक फीचर्स से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात करने वाले हैं। जिसका नाम Hero Vida V1 है।

Hero Vida V1 जाने इसके बैटरी और मोटर के बारे में

Hero Vida V1 की इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3.94 kWh क्षमता वाला लिथियम आयरन बैटरी का एक शानदार पैक दिया जाता है। जिसके साथ 6000 W इलेक्ट्रिक पावर वाली मोटर को हम जोड़ सकते हैं। कंपनी का कहना है। कि इसका बैटरी लगभग 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इस बैटरी की वारंटी 30000 किलोमीटर तक की कंपनी देती है।

Hero Vida V1

Hero Vida V1 टॉप स्पीड

जब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप एक बार फुल चार्ज कर देते हैं। तो यह 165 किलोमीटर का सफर आप बिना रुके कर सकेंगे। 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर चलती है।

Hero Vida V1 सस्पेंशन सिस्टम

Hero Vida V1 अगर हम ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसकी फ्रंट डिस्क ब्रेक लगाया है। जिसके साथ रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया। इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। और कंपनी ने इसके फ्रंट में टेलीस्कोप टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और एब्जॉर्बर सिस्टम को गया है।

Hero Vida V1 फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको शानदार लंबी रेंज देखने को तो मिलेगी तथा इसके साथ-साथ कई अन्य नए फीचर्स का भी आनंद उठाने का मौका आपको मिलेगा। आइए उन सभी एडवांस फीचर्स के बारे में जानते हैं। जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, जियो फेंसिंग, रोड साइड असिस्टेंस, एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, ओटीए, कीलेस इग्निशन, क्रूज कंट्रोल, इतने सारे नए फीचर्स के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने तैयार किया है।

Hero Vida V1 कीमत

Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत कंपनी ने 1.28 लाख से लेकर 1.39 तक रखी है। आम मिडिल क्लास के लोग इस कीमत पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत ही आराम से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़े :

सिंगल चार्ज में चाइये अगर 120Km का रेंज तो आज ही घर लाये Ather का शानदार स्कूटर

Hero और TVS का BP बढ़ाने डिजिटल फीचर्स के साथ एंट्री मारेगी Activa 7G, देखें डिटेल्स

एक्टिवा 6G के भारी वार से TVS को पड़ा रोने, अपने धांसू फीचर और कीमत से किया कमाल

पहाड़ो को भी मक्खन की तरह नाप देगा Hero का नया खली स्कूटर, इतनी कीमत पर होगा लांच

Share This Article
Leave a comment