Hero Splendor XTEC 2.0: देश में बिक्री के मामले में नंबर 1 बाइक Hero Splendor अब काफी ज्यादा अपग्रेड हो चुकी हैं और नयी टेक्नोलॉजी के साथ इसे अब पेश किया जा रहा हैं। फ़िलहाल कंपनी से इसका सबसे लेटेस्ट Hero Splendor XTEC 2.0 वेरिएंट पेश किया हैं जो की अपने साथ लाजवाब अपडेट लेकर आता हैं।
डिज़ाइन में किया बड़े बदलाव
Hero Splendor XTEC 2.0 में आपको डिज़ाइन तो पहले जैसा ही मिलता हैं लेकिन एक इसमें अब आपको हाई पोजिशन लैंप (HIPL) दिया जा रहा हैं जो की एक फुल LED हेडलैंप हैं और इसका यूनिक ‘H’ शेप DRL काफी आकर्षक भी हैं। बाकि बाइक मे लंबी सीट, बड़ा ग्लॉव बॉक्स और USB चार्जिंग पोर्ट दिया जा रहा हैं।
73km तक का माइलेज
Hero Splendor XTEC 2.0 में आपको मिल रहा हैं 100cc का दमदार पावर वाला इंजन जो की बाइक को 7.9 BHP की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क बनाकर देता हैं। बाइक में आइडियल स्टार्ट/स्टॉक सिस्टम (i3S) दिया गया हैं जो की माइलेज को बेहतर बनाने का दावा करता हैं। कंपनी द्वारा इस नयी Hero Splendor XTEC 2.0 का माइलेज 73 किलोमीटर प्रतिलीटर का दावा किया गया हैं।
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ
Hero Splendor XTEC 2.0 में आपको नयी टेक्नोलॉजी के साथ ही एक फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल रहा हैं जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के लिए सक्षम हैं। इस फीचर यूज़ कर राइडर अपने फ़ोन के SMS, कॉल/ नोटिफिकेशन और टाइम देख सकते हैं। बाकी बाइक में अब आपको हैजर्ड लाइट भी मिल रहे हैं जो की अक्सर 125cc सेगमेंट के ऊपर ही मिलती हैं।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में इस नयी Hero Splendor XTEC 2.0 को 83,000 रूपए की एक्स शोरूम कीमत पर लाया गया हैं वही इसकी ऑन रोड कीमत आपको 1 लाख तक पड़ जाएगी। यह आपको मैटे ग्रे, ग्लॉस ब्लैक और ग्लॉस रेड रंगी में मिल जाएगी, बाइक पर कंपनी 5 साल या 70,000 किलोमीटर (जो भी पहले हो जाये) तक वारंटी दे रही हैं।
यह भी पढ़े –
Maruti की ये कार आज भी बनी हुई हैं भारतीयों की पहली पसंद, कम कीमत और लाजवाब माइलेज हैं कारण
MG ने अपने बेमिसाल SUV पर दे डाला लाखो रुपयों का डिस्काउंट, जेब में पैसा बचाना हैं तो अभी उठा लो
Suzuki की इस पॉपुलर कार पर आया हजारो रुपयों का डिस्काउंट, फायदे में रहना हैं तो अभी हथिया लो डील
Alto 800 को अपना बनाने का सुनहरा मौका, सिर्फ 2 लाख में अभी घर ले जाओ, जल्दी करो
Maruti की के जोरदार कार को अपना बनाये सिर्फ 4.20 लाख में, खरीदने का सबसे बढ़िया मौका जाने न दें