माँ के लाड़लो का फिर से दिल चुराने नए मॉडल के साथ पेश Hero splendor, कम कीमत में ज्यादा माइलेज

Nikhil Kumar
3 Min Read
Hero splendor X-tec

Hero splendor X-tec : भारतीय बाजार की एक और बेहतरीन मोटरसाइकिल जिसका नाम हीरो स्प्लेंडर है यह बाइक अपने धांसू माइलेज के लिए बहुत ज्यादा फेमस है और इसे इसके फीचरों के लिए भी जाना जाता है. यह बाइक ज्यादा तर घरेलू काम के लिए और सभी दूसरे कामों के लिए बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. यह बाइक 100 सीसी के सेगमेंट के साथ आती है और इसे भारतीय बाजार में सिर्फ एक वेरिएंट के साथ में ही पेज किया गया था. और इस बाइक का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला कलर इसका ब्लैक कलर है. आगे इसकी और सभी जानकारी दी गई है

Hero splendor X-tec Feature

अगर इस बाइक के सुविधाओं में देखा जाए तो इसमें कंपनी बहुत से फीचर देती है जैसे की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,डिजिटलओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टेको मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, कॉलअलर्ट सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एसएमएसअलर्ट, पैसेंजर फुट्रेस्ट, इलेक्ट्रिक फीचर में हैलोजन हेडलाइट, बल्ब टेल लाइट, बल्ब टर्न सिंगल लैंप, जैसी फीचर इसमें दिए जाते हैं. 

Hero splendor X-tec
Hero splendor X-tecHero splendor X-tec

Hero splendor X-tec Engine

इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा 97 सीसी एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर 4 स्टॉक इंजन 4 दिया गया है. इसी के साथ 8 Nm साथ में 6000 आरपीएम की टॉर्क पावर को जनरेट करके देता है. इस बाइक के माइलेज में देखें कंपनी ऐसा दावा करती है कि यह बाइक 83 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज दे सकती है और इसमें 9.8 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती है. जो की एक बहुत धाकड़ माइलेज साबित होता है. 

Hero splendor X-tec Price

हीरो स्प्लेंडर की इस बाइक की कीमत में देखा जाए तो इस बाइक को भारतीय बाजार में सिर्फ एक वेरिएंट में ही लॉन्च किया था जिसके इस वेरिएंट की कीमत मार्केट में 79,911 हजार रुपया हैं

यह भी पढ़े : 

Mahindra Scorpio N नये VIP लुक के साथ कायम कर रहा अपना रुतबा, पावरफुल इंजन के साथ इतनी कीमत

New Model TATA Punch Car का नया मॉडल आया सामने, कीमत जान हो जायंगे हैरान

Yamaha MT-03 2024 का स्पोर्टी लुक कर रहा है सबके दिल पर राज, जाने इसकी कीमत

भारत की सबसे धांसू कार Maruti Alto K10 का धासु फीचर देख लोग हुए दीवाने

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment