Hero LECTRO Electric Cycle: अगर आज आपके बेटे का जन्मदिन है या आपका बेटा आपसे साइकिल के लिए जिद कर रहा है तो आप स्मार्टफोन की कीमत पर इस साइकिल को खरीद कर अपने बेटे को गिफ्ट कर सकते हैं हीरो के इस इलेक्ट्रिक साइकिल में कई ऐसे फीचर्स देखने को मिलते हैं जो आपके बेटे का दिल जीत लेगा, आइये जानते है Hero LECTRO Electric Cycle के फीचर्स और कीमत के बारे में
Hero LECTRO Electric Cycle फीचर्स
हीरो इलेक्ट्रिक साइकिल में शानदार सीट, तगड़े टायर्स मिल रहे हैं। साथ ही यह साइकिल ग्राहकों के लिए जबरदस्त फ्रेम प्रदान करती है। एवं इसमें लिथियम आयन की बैटरी लगाई गई है जिसमे 2 साल की वारंटी दी गई है वही इस साइकिल में स्मार्ट एलइडी डिस्प्ले चार रीडिंग मोड के साथ मिल रहा है आप थ्रोटलके साथ 25 किलोमीटर पर स्पीड के साथ चला सकते हैं
Hero LECTRO Electric Cycle रेंज
इस इलेक्ट्रिक साइकिल की रेंज की बात करें तो यह साइकिल सिर्फ एक बार चार्ज करने पर लगभग 35 किलोमीटर से 40 किलोमीटर तक की दूरी को 25 km/h की टॉप स्पीड के साथ तय कर लेती है।
Hero LECTRO Electric Cycle मोटर और बैटरी
Hero कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक साइकिल में दमदार मोटर और बैटरी भी दी है. यह इलेक्ट्रिक साइकिल 250 watt की BLDC मोटर के साथ आती है जो कि लंबी दूरी को आराम से तय करने में सक्षम बनाती है. Hero Lectro Electric Cycle की बैटरी की बात करें तो यह साइकिल 8.7 Ah की लिथियम आयन बैटरी के साथ आती है जो कि सिंगल चार्ज में लगभग 30 से 40 किलोमीटर की दूरी को तय कर सकती है और यह बैटरी लगभग 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
Hero LECTRO Electric Cycle कीमत और EMI प्लान
Hero के इस Electric Bicycle को बाजार में 28,999 रुपए की एक्स शोरूम प्राइस के साथ launch किया हैं. यदि आपका बजट इतना नहीं है तो आप इस Electric Cycle को सिर्फ 929 रुपए की मंथली EMI Option के साथ भी खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े-
2.35 लाख की सस्ती कीमत पर घर लाये किफायती WagonR, देखें कैसे खरीदना हैं?
गर्म मिज़ाज़ लोगो को पसंद आ रही Honda Hornet 2.0 की झन्नाट बाइक, सॉलिड लुक बना देता हैं ख़ास
OLX पर मात्र 12,000 रुपये में मिल रहा है Hero Hunk बाइक, जल्दी खरीदें
हुंडई ने तोड़ी चुप्पी, खोले सारे राज और बताया कि कब लॉन्च होगी Hyundai Creta EV इलेक्ट्रिक कार
Very good work for poor people