Hero Glamour XTEC: अगर आप भी इस रक्षा बंधन नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Hero Glamour XTEC बाइक के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी कीमत 88,274 रुपए है। यह बाइक डिजिटल ओडोमीटर, स्पीडोमीटर और फ्यूल गेज जैसे कई सारे प्रीमियम फीचर के साथ आती है, जिसमे 124.7 CC का पावरफुल इंजन दिया है, आइये जानते हैं Hero Glamour XTEC बाइक के बारे में विस्तार से
Hero Glamour XTEC Features
Hero Glamour XTEC में फीचर्स के तौर पर डिजिटल ओडोमीटर, स्पीडोमीटर और फ्यूल गेज शामिल हैं, इसके अलावा, इसमें हेजार्ड वार्निंग इंडिकेटर और एवरेज स्पीड इंडिकेटर भी दिए गए हैं।
Hero Glamour XTEC Engine and Mileage
Hero Glamour XTEC में 124.7 सीसी का इंजन है जो 7500 आरपीएम पर 10.72 बीएचपी की पावर और 6000 आरपीएम पर 10.6 एनएम का टॉर्क देता है। इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम है और फ्यूल टैंक की क्षमता 10 लीटर है, जबकि रिजर्व फ्यूल की क्षमता 1.4 लीटर है। एवं Hero Glamour XTEC का रियल माइलेज 54 किमी/लीटर है।
Hero Glamour XTEC Price
वही अगर Hero Glamour XTEC के कीमत की बात की जाये तो ग्लैमर एक्सटेक ड्रम अलॉय वेरीएंट की क़ीमत 88,274 रुपए से शुरू होती है। दूसरे वेरीएंट – ग्लैमर एक्सटेक डिस्क अलॉय की क़ीमत 92,876 रुपए है।
यह भी पढ़े-
कार खरीदनी है तो अभी शो-रूम जाओ और शानदार फीचर्स वाली Renault Duster कार उठा लाओ
TATA ने दिया चौका देने वाला सरप्राइज, 7 अगस्त को नहीं बल्कि 19 जुलाई को लॉन्च होगी Curvv SUV
बुलेट का संघार करने भारत में आ गई Royal Enfield Guerrilla 450, जानिए इसके फीचर्स की डिटेल
सामने आई MG Cyber GTS की पहली झलक, लुक देखते ही लड़कियां हो जाएँगी दीवानी
Nexon और Harrier का कॉम्बिनेशन होगी टाटा की Tata Curvv शानदार कार, देखें डिटेल