Hero Glamour Xtec: भारतीय बाजार में अच्छे फीचर्स वाली कम्यूटर बाइक को बहुत पसंद किया जाता हैं। ऐसी ही एक बढ़िया बाइक हैं Hero Glamour Xtec जिसे फ़िलहाल काफी पसंद किया जा रहा हैं। इसमे आपको आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ ही बढ़िया स्टाइलिश लुक और दमदार बॉडी मिल जाती हैं, बाकी डिटेल्स आगे पढ़े।
125cc का पॉवरफुल इंजन
Hero Glamour Xtec में आपको मिल रहा हैं एक BS6.2 124.7cc का एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन, यह एक पॉवरफुल इंजन हैं जो की जो की 7500rpm पर 10.84PS की पावर और 6000rpm पर 10.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वही इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
60km का माइलेज
माइलेज के मामले में भी बाइक काफी अच्छी हैं अपने बढ़िया फीचर्स के साथ ही इसमें आपको 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक एक बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाता हैं जो की इसे ख़ास बना देता हैं। बाइक में आपको 10 लीटर की फ्यूल टैंक दी गयी हैं।
आधुनिक फीचर्स से भरपूर
Hero Glamour Xtec में फीचर्स के तौर पर आपको एक फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता हैं जो की बाइक की स्पीड और ओडोमीटर रीडिंग की जानकारी राइडर को दिखाता हैं। वही रियल-टाइम माइलेज, कॉल और SMS अलर्ट आदि की जानकारी भी यह ब्लूटूथ के माध्यम से राइडर को दिखाता हैं जो की स्मार्टफ़ोन से कनेक्ट रहता है।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में Hero Glamour Xtec को 90,000 रूपए की शुरुवाती कीमत से बेचा जाता हैं वही कुछ वेरिएंट के लिए यह 95,000 रूपए तक भी जाती हैं। इसका मुकाबला बजाज पल्सर 125, टीवीएस रेडर 125 और होंडा एसपी 125 जैसी बाइक से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
मात्र 24,000 रुपये में मिल रहा है Hero Splendor Plus बाइक, फिर मत कहना कि बताया नहीं
बार-बार नहीं आता ऐसा मौका Hero Glamour Xtec बाइक मिल रहा है मात्र 21,069 हजार रुपए की डाउन पेमेंट पर
हजारो यूनिट की बिक्री के साथ टॉप पोजीशन पर गयी Maruti Fronx, दमदार डिज़ाइन के साथ माइलेज हैं खासियत
मौका है चौका मार लो नहीं तो फिर बाद में बहुत पछताओगे 5 सीटर SUV पर 83,500 रुपये का भारी डिस्काउंट