Hero glamour : हीरो ग्लैमर बाइक 2023 की ज्यादा बिकने वाले बाइक में से एक है जब इसको लॉन्च किया गया था तब लोगों ने इसको बहुत ज्यादा पसंद किया और इसको आज भी बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है इसके सिम्पल और साधारण लुक की के कारण यह मार्केट में अपना दबदबा बनाई हुई है इस बाइक को बहुत ज्यादा एडवांस बनाने की कोशिश किया गया है तो चलिए इस Hero glamour Bike के बारे में अच्छे से जानते है ।
Hero glamour Features
इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं जो इसे रोज़मर्रा के इस्तेमाल किया जाता है बाइक में मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार है जिसमें अच्छी डिजाइन, हेडलाइट और टेललाइट, डुअल-टोन कलर स्कीम (कुछ मॉडलों में), अलॉय व्हील्स, क्रोम फिनिशिंग, अच्छी माइलेज, राइडिंग पोजिशन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी, ट्यूबलेस टायर, सीबीएस, आदि जैसे कई फीचर्स दिया है यह अनोखा फीचर्स हमारे लिए बाइक चलाते समय बहुत ज्यादा काम आते है यह दो पहिया वाहनों के लिए बढ़िया विकल्प है।
Hero glamour Engine
हीरो ग्लैमर में 125 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन के साथ आता है बाइक का यह इंजन लगभग 7500 RPM पर 10.6 से 10.8 PS की पावर और 6000 RPM पर 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है जिसका मतलब है कि यह इंजन अच्छी रफ्तार देने के साथ-साथ बेहतरीन राइडिंग परफोर्मेंस भी देता है हीरो कंपनी ने दावा किया है कि यह इंजन बेहतर माइलेज देता है एक लीटर पेट्रोल में इस बाइक को आप 55KM से 60 KM तक आसानी से चला सकते है ।
Hero glamour Price
Hero glamour बाइक अगर आपको पसंद आती है तो बहुत बढ़िया साबित हो सकता है इंडिया में इस बाइक की कीमत ₹ 82,598 से शुरू होती है और ₹ 92,598 तक जाती है इस बाइक को आप Honda के नजदीकी एक्स शोरूम से इसकी बुकिंग करवा सकते है बाइक को खरीदते समय इसमें मिलने वाले ऑफर को जरुर ध्यान में रखे ताकी बाइक पर अपको बेहतरीन ऑफर मिल सके ।
यह भी पढ़े :
करने KTM का पता साफ़ आ गयी Okaya Ferrato Disruptor,लाजवाब रेंज और धांसू लुक के साथ
रॉयल एनफील्ड की छूटी करने आई KTM Duke 390, राइडर के बजट में दमदार इंजन के साथ
New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में
Market में राज करने उतरी, दमदार फीचर्स के साथ कंटाप लुक वाली Bajaj Pulsar 250F देखे कीमत