Hero Centennial Edition: अगर आप इस समय खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी बाइक खरीदें तो आज हम आप लोगो को इस आर्टिकल में Hero Centennial Edition के बारे में बताने वाले हैं. जो आपके लिए परफेक्ट बाइक है, आपको बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने नई बाइक सेंटेनियल (Hero Centennial Edition) को लॉन्च किया है, जो करिज्मा एक्सएमआर पर आधारित एक लिमिटेड रन कलेक्टर एडिशन मोटरसाइकिल है। आइये जानते हैं Hero Centennial Edition के बारे में विस्तार से
Hero Centennial Edition Features
ऐसा बताया जा रहा है कि Hero Centennial Edition बाइक में कार्बन फाइबल का इस्तेमाल किया गया है. ये बाइक सिंगल सीट के साथ कुछ नए खास कंपोनेंट्स के साथ आती है. बाइक में फुली एडजस्टेबल सस्पेंशन, एक्रोपोविक का कार्बन फाइबर एग्जॉस्ट मफलर मिलता है.
Hero Centennial Edition Engine
इस बाइक में 210 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. ये इंजन 25.4 पीएस की मैक्सिमम पावर और 20.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसके अलावा डुअल चैनल एबीएस और दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक मिलता है।
Hero Centennial Edition Price
हीरो मोटोकॉर्प ने इस स्पेशल एडिशन मोटरसाइकिल को चुनिंदा लोगों के लिए लॉन्च किया है. इसलिए इस बाइक को नीलामी के रखा गया है. यानी इस बाइक की कोई कीमत तय नहीं की गई है. ये एक कलेक्टर एडिशन बाइक है, जिसे हीरो मोटोकॉर्प के फैंस के लिए पेश किया गया है. हालांकि इसे बाजार में बिक्री के लिए नहीं उतारा गया है।
ये भी पढ़े-
लॉन्च हुई TATA की शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल, सिंगल चार्ज में देगी 60 KM का रेंज
18.97 kmpl का जबरजस्त माइलेज देती है Nissan Micra XV कार, जानें कीमत
मात्र 5000 रुपये में अपना बना सकते है Hero Electric Atria LX स्कूटर, जानें कैसे?
मम्मी के लिए खरीदें Simple One Energy इलेक्ट्रिक स्कूटी, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 210km
700km का धांसू रेंज देगी Jeep Compass इलेक्ट्रिक कार, कंटाप लुक में धाकड़ फीचर्स