Force Gurkha 5-Door: फोर्स मोटर्स की SUV नई गोरखा को भारत में मई 2024 में लॉन्च किया गया था। आपको बता दें कि Force Gurkha 5-Door उपयोगकर्ताओं के द्वारा 93% रेटिंग स्कोर प्राप्त हुआ है। जिसका मुकाबला मारुति सुजुकी जिम्नी, महिंद्रा थार और महिंद्रा स्कॉर्पियो से है। इस गाड़ी में नए फीचर्स और ज़्यादा पावरफुल डीजल इंजन दिए गए है। जिसकी कीमत 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) है। आइये जानते है Force Gurkha 5-Door के बारे में पूरी जानकारी।
Force Gurkha 5-Door फीचर्स
5 Door Force Gurkha के Features और Interior की बात करें तो इसमें अंदर की ओर इस गाड़ी को पुराने variants के हिसाब से ही इसका cabin दिया गया है उसके साथी इसके cabin में बहुत सारे cosmetic बदलाव कंपनी द्वारा किए गए हैं और इसमें dark green theme को अंदर की तरफ लगाए गया है. उसके साथ ही इसमें soft touch की सुविधा भी दी गई है, इस गाड़ी के सुविधा की बात करें तो इसमें7 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मैनुअल AI कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो के साथ एप्पल कॉर्पोरेट कनेक्टिविटी, विंडोज़, दोहरे एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा जैसी बहुत सी सुविधा इसमें दी जाएगी।
Force Gurkha 5-Door इंजन और माइलेज
Force Gurkha 5-Door में 2596 cc के इंजन और 1 ट्रैंस्मिशन मैनुअल के विकल्प के साथ 2 वेरीएंट्स में उपलब्ध है। गुरखा2 एयरबैग्स के साथ आता है। फोर्स मोटर्स गुरखा233 का ग्राउंड क्लियरेंस mm है and 4 रंगों में उपलब्ध है। वही अगर माइलेज की बात करें तो ये गाड़ी 12 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
Force Gurkha 5-Door कीमत
फोर्स मोटर्स गुरखा 5 Door (7-Seater) की कीमत Rs. 18.00 लाख है। भारतीय बाजार Force Gurkha 5 Door का मुकाबला मारुति सुजुकी जिम्नी, महिंद्रा थार और महिंद्रा स्कॉर्पियो से है।
यह भी पढ़े-
KTM 890 Duke बाइक के आने से टीवीएस अपाचे का हुआ खेल खत्म, कीमत में तो BMW को भी पाछाड़ा
नई Swift को इस तरह से खरीदोगे तो हो जाएगी लाखो रुपयों की बचत, बस करना होगा ये काम
सिर्फ 6 लाख से मिलना शुरू हैं Maruti की ये गुड लुकिंग कार, माइलेज और फीचर्स दोनों हैं मस्त
TATA को टाटा कहने आ गई Mahindra Marazzo, पावरफुल इंजन के साथ फीचर्स मिलेंगे जबरजस्त
धड़ल्ले से बिक रही Tata Punch की बेमिसाल SUV, सेफ्टी और फीचर्स लोडेड इंटीरियर हैं ग्राहकों की पसंद