Force Gurkha: ऑफ रोड SUV के मार्केट में अब कई खिलाडी मौजूद हैं वही अब मार्किट में पुराना खिलाडी Force Gurkha वापस आ चुका हैं। दरअसल इस SUV की बुकिंग पहले ही की जा चुकी थी और अब इसकी डिलीवरी भी शुरू हो चुकी हैं। इसमें काफी हाई पावर इंजन देखने को मिल जाता हैं जो की इसे एक तगड़ा कॉम्पिटिटर बनाता हैं।
इंजन पावर
Force Gurkha में आपको मिल जाता एक 2.6-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन, यह एक दमदार इंजन हैं जो की 140bhp की मैक्स पावर और 320Nm का पीक टॉर्क बनाता है। दमदार परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिल जाता है। भा
फीचर्स
Force Gurkh 5 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में अवेलेबल हैं, इंटीरियर में आपको एक बड़ा इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता हैं जो की एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले मिल जाता हैं। चार स्पीकर सेटअप, USB पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के सपोर्ट से SMS/कॉल नोटिफिकेशन आदि भी दिखता हैं।
अन्य सुविधाएं
विंडो में ORVMs मिलने वाला हैं जिससे विसिब्लिटी अच्छी रहेगी और फ्रंट में सेंटर आर्मरेस्ट मिलता हैं जो की सफर को ज्यादा कम्फर्टेबल बनाया जा सकता हैं। SUV की बॉडी क्लैडिंग को ऑफ रोडिंग के हिसाब से ही डेसिंग किया गया हैं।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में के 3 डोर वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 16.75 लाख रुपए रहती हैं जबकि इसके 5-डोर मॉडल की कीमत 18 लाख रुपए रहती है। इसका मुकाबला Mahindra Thar और Maruti Jimny जैसी SUV से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
लाखो यूनिट की बिक्री के साथ Maruti Ignis ने लहराया झंडा, सेफ्टी और फीचर्स हैं बड़े ख़ास
Hero HF Deluxe बाइक मात्र 20,598 रुपये में खरीदने का सुनहरा मौका
2024 में नंबर 1 कार बनी हैं Swift, कम कीमत और बम माइलेज से ग्राहकों को बनाया होना
इस दिन भारतीय मार्केट में लॉन्च होगी BMW 5 Series LWB, लुक देखते ही दीवाने हो जायेंगे आप
Renault की इस किफायती कार पर आया हजारो रुपयों का भारी डिस्काउंट, सिर्फ 4 लाख की हैं कार