Mahindra XUV700: अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से मिर्जापुर 3 के एक्टर शरद शुक्ला की फेवरेट कार Mahindra XUV700 के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी On-Road कीमत Rs.16,36,058 लाख है। मगर इसे आप चाहे तो मात्र 37,194 रुपये की मंथली EMI पर भी अपना बना सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे?
Mahindra XUV700 Features
Mahindra XUV700 में फीचर्स के तौर पर इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा बेहतर सुरक्षा के लिए कंपनी इसमें 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट के साथ 4 डिस्क ब्रेक दे सकती है। खुफिया तस्वीरों और रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, फुल LED हेडलाइट्स, नया बड़ा ग्रिल, स्पोर्टी अलॉय व्हील्स और नई हॉरिजॉन्टली माउंटेड LED टेललाइट्स दिए जा सकते हैं।
Mahindra XUV700 Engine & Mileage
डीजल इंजन 2198 सीसी while पेट्रोल इंजन 1999 और का है। यह ऑटोमेटिक & मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर एक्सयूवी700 का माइलेज 17 किमी/लीटर है, एक्सयूवी700 7 सीटर है और लम्बाई 4695 (मिलीमीटर), चौड़ाई 1890 (मिलीमीटर) और व्हीलबेस 2750 (मिलीमीटर) है। वही अगर माइलेज की बात करें तो मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 17 किमी/लीटर है। ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 13 किमी/लीटर है। मैनुअल डीजल वेरिएंट का माइलेज 17 किमी/लीटर है। ऑटोमेटिक डीजल वेरिएंट का माइलेज 16.57 किमी/लीटर है।
Mahindra XUV700 Price & EMI Plan
Mahindra XUV700 5 सीटर एसयूवी की क़ीमत Rs. 13.99 – 26.99 लाख है। मगर इसे 37,194 रुपए की मंथली EMI पर भी ख़रीदा जा सकता है जिसके लिए आपको Rs.1,64,000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.14,72,058 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 9.8 % इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs.37,194 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
बचा सकते हो तो बचा लो, अभी Brezza पर मिल जाएगा इतने हजार का डिस्काउंट, देखिये डिटेल्स
बाइक खरीदने का है प्लान तो Ducati Monster पर 2 लाख की छूट मिल रही है, जल्द उठाइये ऑफर का लाभ
3,08,000 रुपये डाउन पेमेंट करे घर लाएं BYD Seagull इलेक्ट्रिक कार, जानें EMI प्लान
Alto K10 पर मिल रहा हैं 75 हजार का डिस्काउंट, 35 km माइलेज का फायदा उठाने का सही मौका, देखें डिटेल्स
इस दिन लॉन्च होगी Renault Kiger की नई एडिशन, जाने क्या होगा बदलाव