Evtric Rice Electric Bike: Indian Market में Electric वाहनों की बढ़ती मांग ने कई नई और शक्तिशाली Electric वाहन कंपनियों को हमारे देश की ओर आकर्षित किया है। सभी कंपनियां अपने बेहतरीन और दमदार Electric वाहनों को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में बाजार में पेश करने में लगी हुई हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी Electric बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किफायती Price में आपके लिए बेहतरीन Option बन सकती है।
इस Electric बाइक का नाम है- Evtric Rise Electric Bike, जिसमें आपको लग्जरी Features के साथ शानदार स्पोर्टी डिजाइन और बेहद लंबी रेंज मिलती है। खास बात यह है कि इस बाइक की Price काफी किफायती रखी गई है। ऐसे में आइए जानते हैं Evtric Rise Electric Bike के बारे में सारी डिटेल्स –
Evtric Rice Electric bike में मिलते है लाजवाब फीचर्स
Evtric Rise Electric bike में ग्राहकों की सुविधा के लिए कई दमदार और शानदार Features दिए गए हैं। इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, वन टच सेल्फ स्टार्ट, रिमोट स्टार्ट, रिमोट अनलॉक, Digital Control, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम और डिजिटल इंडिकेटर जैसे दमदार Features देखने को मिलते हैं।
दमदार रेंज के साथ कमाल की बैटरी लाइफ
बेहतर Performance के लिए कंपनी ने Evtric Rise Electric bike में 4.4 Kwh लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है, जो 2Kw BLDC मोटर के साथ आती है। इसकी मदद से यह बाइक सिंगल चार्ज में करीब 130 किलोमीटर की रेंज देती है और इसकी टॉप स्पीड करीब 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस बाइक को चार्ज करने में करीब 4 घंटे का समय लगता है।
मात्र इतनी कीमत में अपना बनाये
कंपनी ने इस बाइक को बेहद किफायती Price पर पेश किया है। ऐसे में इस Electric बाइक की शुरुआती Price महज 1.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। ऐसे में यह बाइक कम Price में आपके लिए एक बेहतरीन Option बन सकती है।
Read More>
- 110 KM के दमदार रेंज के साथ, Hero की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर बस इतनी कीमत में
- मार्केट में आई एक बार फिर, अपने दमदार लुक के साथ कमाल का माइलेज Hero Splendor XTec देखे कीमत
- मिडिल क्लास का सपना होगा पूरा, Bajaj Pulsar N150 को अपना बनाये सिर्फ 4,286 के आशन क़िस्त में देखे डिटेल्स
- कड़क लुक और धासु फीचर्स के साथ आ गया Honda CBR300R देखे डिटेल्स
- Bajaj ने लांच की अपनी 220cc इंजन वाली दमदार बाइक कमाल के लुक के साथ देखे फीचर्स