Zongshen : Zongshen ने अपनी नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है. यह इलेक्ट्रिक बाइक Zongshen ES5 के नाम से पेश की गई है. यह एक हाइब्रिड व्हीकल है जिसे कंपनी ने 300 किलोमीटर तक की रेंज के साथ पेश किया है. इलेक्ट्रिक बाइक में 60V 31Ah लिथियम बैटरी लगी हैं, आइये जानते हैं Zongshen ES5 स्कूटर के बारे में विस्तार से
Zongshen ES5 Features
Zongshen ES5 इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, व्हील लॉकिंग मैकेनिज्म, फाइंड माय स्कूटर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे तमाम आधुनिक फीचर्स मौजूद हो सकते हैं।
Zongshen ES5 Range
आपको बता दें कि सिंगल चार्ज में Zongshen ES5 इलेक्ट्रिक स्कूटर 70 किलोमीटर का रेंज प्रदान करेगा, लेकिन कंपनी ने इसे 1.5L एक्सटेंडेड रेंज के साथ पेश किया है जिससे इलेक्ट्रिक व्हीकल को 300 किलोमीटर तक भी ले जाया जा सकता है। वही इसे चार्ज होने में 2 से 3 घंटे का समय लगता है. वहीं, AC चार्जिंग स्टेशन पर इसे 40 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।
Zongshen ES5 Price & Launch date
Zongshen ES5 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च होने की अभी तक कोई भी आधिकारिक सुचना जारी नहीं की गई है और ना ही कंपनी ने अभी तक इसकी उपलब्धता के लिए कोई तारीख तय नहीं की है। साथ ही इसके कीमत से भी पर्दा नहीं उठाया गया है।
यह भी पढ़े-
Bajaj CNG बाइक के बेस और मिड वेरिएंट में नहीं मिलती ये सुविधा! खरीदने से पहले देख लो बड़े अंतर
बाप रे इतना सस्ता! मात्र 2 लाख रुपये शो-रूम में जमा करके घर ले जाएँ Kawasaki 2024 KLX230 S बाइक
सिर्फ इतनी कीमत से लांच हुआ Maruti Brezza का नया एडिशन, हाई पावर के साथ
क्या हुआ जब Bajaj CNG बाइक के ऊपर से गुजरा 10 टन का ट्रक, देखिये माथा घुमाने वाले नतीजे
कॉलेज की लड़कियों की पहली पसंद बनी Honda Activa 7G स्कूटर , महज ₹8000 डाउन पेमेंट कर ले आए घर