Ducati Monster: अगर आप भी सस्ती बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से Ducati Monster बाइक के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 12.95 लाख है। मगर इस समय इस बाइक पर 2 लाख रुपये की छूट मिल रही है जिसके बाद इस बाइक को आप मात्र 10.99 लाख रुपये में ख़रीदे सकेंगे, आइये जानते हैं कैसे?
Ducati Monster Features
Ducati Monster का डिजाइन इसे स्लिम और कॉम्पैक्ट बनाता है। इसके बॉडी में एल्यूमिनियम फ्रेम का उपयोग किया गया है, और इसके सामने 43 मिमी नॉन-एडजस्टेबल अपसाइड-डाउन फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसकी विशेषताओं में राइड मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, और कॉर्नरिंग ABS शामिल हैं।
Ducati Monster Performance and engine
डुकाटी मॉन्सटर बाइक में 937 सीसी लिक्विड कूल्ड ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 98 पीएस की पावर और 111 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ हाइड्रॉलिक क्लच दिया गया है। इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 14 लीटर है, जबकि इसका कर्ब वेट 186 किलोग्राम है।
Ducati Monster Price and offer details
डुकाटी मॉन्स्टर मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 12.95 लाख रुपये थी, लेकिन इस विशेष छूट के बाद अब यह कीमत घटकर 10.99 लाख रुपये हो गई है। बाइकवाले की रिपोर्ट के अनुसार, यह ऑफर 31 जुलाई तक या स्टॉक खत्म होने तक उपलब्ध रहेगा।
ये भी पढ़े-
देश की नंबर 1 सेडान Maruti Dzire का दबदबा कायम, 32 km माइलेज ने ग्राहकों को किया फिर से खुश
Ertiga ही रहेगी देश की नंबर 1 7 सीटर कार, 26 km माइलेज के कारण ग्राहकों ने फिर से जताया भरोसा
100 किलोमीटर का शानदार रेंज प्रदान करती है ये Aima Q7 Electric Scooter, जानें फीचर्स
बाजार में आते ही छा जाएगी Hyundai Inster, रेंज इतना जबरजस्त कि आप भी कहेंगे वाह…