Hyundai Creta Electric 2024: देश में दूसरे नंबर पर सबसे लोकप्रिय कार निर्माता हुंडई तैयार हैं अपनी नयी Hyundai Creta Electric 2024 के साथ। Creta की डिमांड भारतीय बाजार में समय के साथ बढ़ती ही गयी हैं। अच्छी खबर यह हैं की हाल ही में Creta के कुछ स्पाई शॉट कैप्चर किये गए हैं जिसके बाद मार्किट में इसके फीचर्स और डिज़ाइन का शोर मचा हुआ हैं। नीचे विस्तार से पढ़े –
Creta Electric इंटीरियर फीचर्स
स्पाई शॉट से Creta Electric के काफी सारे फीचर्स की जानकारी निकल कर आ रही हैं। कार के इंटीरियर की भी डिटेल सामने आयी हैं जिसमे पता चला हैं की नयी कार में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इसके साथ एक दूसरा टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जाने वाला हैं, कार के अंदर एंटरटेनमेंट का पूरा बंदोबस्त हैं।
सेफ्टी फीचर्स
साथ ही Hyundai Creta Electric में आरामदायक सफर के लिए हवादार फ्रंट सीटें भी मिलने वाली हैं। साथ ही सेफ्टी फीचर्स के लिए इसमें Front Parking Sensor, 360-degree Camera, Automatic Climate Control, Level-2 ADAS Technology, Standard 6-Airbags, Connective Technology जैसी सुविधाएं मिलेगी। साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी मिलने जा रहा है।
डिज़ाइन में बदलाव
Hyundai Creta Electric के फ्रंट मे ग्रिल सेक्शन भी देखने को मिल रहा हैं, साथ ही न्यू डिजाइन वाले फ्रंट और रियर बंपर, अलॉय व्हील डिजाइन में बदलाव भी देखें गए हैं, कार चार्जिंग के लिए पोर्ट सामने की तरफ और IC-इंजन वाले क्रेटा की तरह हेडलैंप और टेल लैंप देखने को मिले हैं।
पॉवरफुल मोटर और 500 km की रेंज
क्रेटा इलेक्ट्रिक में पॉवरफुल मोटर का सेटअप देखने को मिलेगा जो की इसे टॉप स्पीड भी काफी अच्छी देगा साथ ही अपकमिंग Hyundai Creta Electric सिंगल चार्ज पर 450 से 500 km की लंबी ड्राइविंग रेंज देने में भी सक्षम रहने वाली है। इस SUV में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलने वाला हैं।
भारतीय बाजार में लांच और कीमत
बात करे Hyundai Creta Electric के भारतीय बाजार में लांच की तो यह 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत समय में एंट्री ले सकती हैं। इसकी अनुमानित कीमत ₹ 22.00 – 26.00 लाख हो सकती हैं। इसका मुकाबला अपकमिंग Tata Curvv और Maruti Suzuki eVX जैसी इलेक्ट्रिक SUV से होना है।
यह भी पढ़े –
इज्जत में चार चाँद लगा देगी ये नयी Jawa Perak, लांच होते ही मच गयी धूम
इस इलेक्ट्रिक बाइक ने छुड़ाए कार के छक्के, 323 Km रेंज ने मचाया बवाल
Activa 7G से कई गुना शानदार रहेगी Suzuki Access Electric, रेंज ने चौंकाया
सिर्फ 15 हजार की EMI पर घर लें जाये चम चमाती Maruti Ertiga, ऑफर न मिलेगा दोबारा
देश में आया ये अजूबा इलेक्ट्रिक स्कूटर, दे रहा 130km की नॉन स्टॉप रेंज, कीमत सिर्फ इतनी