Citroen Basalt: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में SUV सेगमेंट लगातार विस्तार कर रहा हैं और इसी कड़ी में अब देश में फ़्रांसिसी कार कंपनी Citroen ने अपनी एकदम नयी SUV Citroen Basalt का प्रोडक्शन देश में शुरू कर दिया हैं आसार हैं की इसे कुछ ही महीनो के अंदर देश में लांच भी कर दिया जाएगा। इसमें आपको काफी शानदार फीचर्स और इंजन पॉवरट्रेन मिलने वाला हैं।
इंटीरियर में भरमार फीचर्स
Citroen Basalt के इंटीरियर में चले तो यहाँ आपको मिल जाएगा एक 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और साइड में हैं एक 10.23-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो की कई फीचर्स के साथ आता हैं। इसी के साथ Steering-mounted controls, AC vent, wireless connectivity, digital driver display, key less entry, wireless charging, automatic climate control और cruise control जैसी कई सुविधाए मिलने वाली है।
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिए इस कूप SUV में आपको 6 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, ISOFIX और TPMS की सुविधा मिलने वाली है। इसमें आपको ब्लैक-आउट ORVMs, फ्लैप-टाइप डोर हैंडल, बैक साइड रैपराउंड LED टेललाइट्स, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप मिलने वाले हैं।
इंजन पावर
Citroen Basalt में आपको मिलने वाला हैं एक 1.2-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन जो की काफी हाई पावर इंजन रहने वाला हैं। इसके द्वारा कार को 109bhp की पावर और 205Nm का टॉर्क मिलने वाला है। इस इंजन को बेहतर परफॉरमेंस के लिए 6-मैनुअल या टॉर्क कनवर्टर यूनिट के साथ पेश किया जाएगा।
इतनी हो सकती हैं
भारतीय बाजार में Citroen Basalt कूप SUV की कीमतें 8 लाख रूपए से शुरू रह सकती हैं यह अभी एक अनुमानित कीमत हैं और ऑफिसियल कीमत अभी पता नहीं चली हैं। इसका मुकाबला अपकमिंग Tata Curvv कूप SUV से रहने वाला हैं।
यह भी पढ़े –
Maruti के इस CNG कार पर मिल रहा है 53,500 रुपए का छप्परफाड़ डिस्काउंट, जल्दी खरीदो यार
पटाखा लुक और तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में पेश है Maruti Swift Hybrid, जानें फीचर्स
Maruti Alto K10 कार पर मिल रहा है 47,500 रुपए का डिस्काउंट, ऑफर सिमित समय के लिए
बाकी कंपनियों को धंधा चौपट कर रही Ertiga, दनादन फीचर्स के साथ टॉप पोजीशन का बजाय डंका
TATA को टाटा कहने आ गई Mahindra Marazzo, पावरफुल इंजन के साथ फीचर्स मिलेंगे जबरजस्त