Citroen Basalt: पिछले कुछ वर्षो में कार मेकर कंपनी Citroen साफी फेमस हुई हैं, बजट सेगमेंट में अपनी तगड़ी SUV के कारण इसने लोगो के बीच अपनी लोकप्रियता हासिल की हैं। कंपनी बहुत ही जल्द अपनी नयी कार Citroen Basalt को भारतीय बाजार के लिए पेश करने वाली हैं। कार में काफी कुछ ऐसा हैं जो आपको जानना चाइये।
पॉवरफुल इंजन के साथ 20 km का माइलेज
Citroen Basalt में आपको एक 1.2 लीटर का 2 सिलेंडर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिलने वाला हैं। यह इंजन 108 BHP की पावर के साथ 205 न्यूटन मीटर का टॉर्क बनाने में सक्षम है। परफॉरमेंस मेन्टेन करने के लिए इसे 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स ऑप्शन के साथ लाया जाना हैं। यह एक 5 सीटर कॉन्पैक्ट एसयूवी होने वाली हैं जो की परिवार के साथ लंबे सफर के लिए एकदम सही हैं। अच्छी बात यह हैं की कार को इसका माइलेज काफी ख़ास बनाता हैं, इसमें आपको 20 km/l तक का माइलेज देखने को मिलने वाला है।
अट्रैक्टिव डिज़ाइन वाली Citroen Basalt
Citroen की भारतीय बाजार में यह तीसरी कार होने वाली है। इसके पहले कंपनी ने Citroen C3 Aircross और Citroen E-C3 को पेश किया था। अब यह अपनी नयी Citroen Basalt को लाने वाली हैं। नयी कार का डिज़ाइन काफी कॉम्पैक्ट और अटरेक्टिव होने वाला हैं। फ्रंट प्रोफाइल में split LED headlamp सेटअप, LED DRLs, ढलान वालो roofline, chunky wheel arches, फ्रंट और रियर में silver faux plates, LED taillights, काले रंग के ORVMs, और alloy wheels देखने को मिलने वाले हैं।
इंटीरियर में तगड़े वाले फीचर्स
Citroen Basalt के इंटीरियर में चले तो यहाँ आपको वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, key लेस एंट्री, वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ क्रूज़ कंट्रोल की फैसिलिटी मिलेगी। सामने की तरफ एक बड़ी इंफ़ोटेन्मेंट स्क्रीन है।
सेफ्टी फीचर्स
सेफ़्टी का ध्यान भी दिया गया हैं, स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग्स, सेंसर्स के साथ रियर पार्किंग कैमरा, isofix और tpms जैसे फ़ीचर्स होने की उम्मीद है। इसे भारत और दक्षिण अमेरिका के बाजार बेचा जाना हैं।
भारतीय बाजार में कीमत
अब नजर डाले इस कैक्ट SUV की भारतीय बाजार में कीमतों पर तो अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली हैं लेकिन कहा जा रहा हैं की इसकी शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 12 लाख रूपए से रहेगी। इसकी लॉन्चिंग अगस्त 2024 में हो सकती हैं।
कीमत भारत में | Rs. 12.00 लाख onwards |
लांच डेट | 14 Aug 2024 (अनुमानित) |
यह भी पढ़े –
Creta, Punch को तो हल्के में लेती हैं Volkswagen की ये नयी SUV, मिलते हैं प्रीमियम फीचर्स
सिर्फ 6 लाख में अपना बनाये Hyundai की इस ब्लैक माफिया SUV को, देखें डिटेल्स
झाकाश फीचर्स के साथ आम आदमी के बजट में Maruti की ये तगड़ी कार देखे कीमत
आम आदमी के बजट में Hero की सबसे धाकड़ Electric Scooter सस्ती कीमत में ज्यादा रेंज
रापचिक लुक के साथ पेश है Honda की ये धासु स्कूटर 70 की दमदार माइलेज के साथ बस इतनी कीमत