TVS Raider bike: 125cc सेगमेंट की शानदार Sports बाइक TVS रेडर को भी लाने की योजना बनाई जा रही है। TVS Raider में आपको 71.94 Kmpl का काफी अच्छा Mileage भी दिया जाएगा।
इसके साथ ही आने वाला 124.8 सीसी का Engine भी आपको काफी दमदार परफॉर्मेंस देगा। सबसे बड़ी बात यह है कि अब आप इस गाडी को महज 11000 रुपये देकर घर ला सकते हैं। जिसकी वास्तविक रेंज भी बेहद आधुनिक Features से लैस होगी।
TVS Raider bike फीचर्स
TVS Raider गाडी के रोमांचक Features की बात करें तो सबसे पहले इसमें आपको 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर और ऑयल कूल्ड Engine दिया जाएगा। जो अधिकतम 11.38 PS की पावर और 11.2 NM का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में भी सफल होगा। अब आपको इस गाडी के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम भी देखने को मिलेगा। सिर्फ 15 हजार रुपये देकर घर लाएं 71 Kmpl Mileage वाली शानदार Features वाली TVS Raider बाइक।
TVS Raider गाडी महज 22.5 सेकेंड में 0 से 100 km प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। पूरी गाडी के अंदर एलईडी लाइटिंग सेटअप का भी इस्तेमाल किया जाएगा। अब इस टर्न सिंगल लैंप में आपको बल्ब भी दिखेगा. अब इस गाडी की टॉप स्पीड 99 km प्रति घंटा है। जिसमें आपको फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। इसके साथ ही यह गाडी अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ आती है।
TVS Raider bike को मात्र 15 हजार में ख़रीदे
इनफार्मेशन के मुताबिक अब हिन्दुस्तानी बाजार में इस TVS Raider सिंगल सीट गाडी की मौजूदा ऑन रोड मूल्य 1,09,408 रुपये बताई गई है। अगर आपके पास इतने पैसे नहीं हैं तो आप इस गाडी को लोन विकल्प पर आसानी से खरीद सकते हैं। अगर आप लोन विकल्प चुनते हैं तो आपको केवल 11,000 रुपये का डाउन पेमेंट देना होगा। गाडी को आसानी से घर ला सकते हैं. इसके अलावा आपको बकाया लोन राशि 98,408 रुपये मिलती है. यह ऋण राशि 8% बैंक दर पर दी जाएगी। जिसे आपको पूरे 36 महीने तक 3,384 रुपये प्रति माह किस्त के रूप में भी चुकाना होगा। सिर्फ 15 हजार रुपये देकर घर लाएं 71 Kmpl Mileage वाली शानदार Features वाली TVS रेडर बाइक।
यह भी पढ़े>
290 KM की दमदार रेंज के साथ आ रही है, Honda की ये धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर देखे क्या होगी कीमत
मात्र 25 हजार में बुक करे, Tata Harrier कंटाप लुक के साथ फुल्ली अपडेटेड फीचर्स देखे डिटेल्स
New Retro स्कूटी ने किया Activa 7G को पीछे, देखिए इसके झक्कास फीचर्स की जानकारी..!