Lectrix EV: आज के समय में इलेक्ट्रिक वाहनों का मार्केट प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं। लोगो के दिलों में अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों ने अपनी जगह बनाना शुरू कर दिया हैं। ग्राहक अक्सर कम बजट में बढ़िया इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तलाश में रहते है। अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोच रहे थे और कम बजट में एक अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे थे तो अब आपके लिए एक बढ़िया स्कूटर आ गया हैं।
सिर्फ 50 हजार में Lectrix EV
गुरुग्राम स्थित कंपनी Lectrix EV ने अपना एक बढ़िया ev स्कूटर पेश किया हैं जिसकी कीमत भी आपकी जेब पर ज्यादा भार नहीं देगी। यह स्कूटर अच्छे डिज़ाइन के साथ लंबी रेंज और हाई स्पीड ऑफर करता हैं। अच्छी खबर यह हैं की इस ev स्कूटर की कीमत सिर्फ 50,000 रु रहने वाली हैं।
Lectrix EV स्कूटर इतनी सस्ती
आपको बता दें की Lectrix EV भारत की पहली इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी हैं जिसने Battery-as-a-Service प्रोग्राम के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। इस प्रोग्राम के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बाद आपको बैटरी के मेंटेनेंस के लिए अलग से सब्सक्रिप्शन लेने पड़ेगा जो की ₹1499 प्रति माह की फीस का होगा। इसी कारण से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत इतनी कम हो पायी हैं। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को लाइफटाइम वारंटी दी है, इससे बैटरी से जुड़ी सभी परेशानियां को कंपनी हमेशा ठीक करने का दावा करती हैं।
100 km की लंबी रेंज देगी Lectrix EV
Lectrix EV का दावा हैं की इस किफायती High-speed electric scooter की बैटरी को एक बहार फुल चार्ज करने पर यह 100 km तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी है। इस e-स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करे तो 50 किलोमीटर प्रति घंटा होने वाली है। अब देखने वाली बात यह होगी की कंपनी द्वारा चलाया गया यह प्रोग्राम ग्राहकों को कितना आकर्षित कर पता हैं।
यह भी पढ़े –
Tata की पोपट बनाने आई,मात्र 6 लाख के रेंज में, Maruti Celerio सबसे हट के
Apache का चूरन बना देगा Bajaj Pulsar का नया 2024 मॉडल, देखिये फीचर्स और कीमत
इस कंपनी ने लॉन्च की सबसे सस्ती suv,TATA, HYUNDAI,MARUTI अब पीछे
आम आदमी की बजट में पेश है, दमदार Maruti Alto 800 अपडेटेड फीचर्स के साथ नये अवतार में
इंतजार खत्म बजाज की कंटाप लुक वाली बाइक 400CC इंजन के साथ होगी लांच