Bugatti Tourbillon: आज हम आपको एक ऐसे कार के बारे में बताने वाले है जो बुगाटी की तरफ से पेश की गई है आपको बता दें कि फ्रांसिसी बुगाटी कार मेकर बुगाटी ने 21 जून को ग्लोबल मार्केट में नई हाइपर कार टूरबिलॉन को लॉन्च किया था जो अब तक की सबसे अनोखी कार है. इसमें 8.3 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पिरेटेड V16 इंजन दिया गया है जो कि 1,000 हार्सपावर की ताकत के साथ आता है।
Bugatti Tourbillon Look and Design
बुगाटी टोरबिलॉन के लुक और डिजाइन की बात करें तो यह हाइपर देखने में किसी हसीन ख्वाब की तरह है। इसमें शिरॉन के मुकाबले बिल्कुल अलग दिखती है। इसके फ्रंट में बड़ी हॉर्सशू आकार की ग्रिल, क्वॉड एलईडी हेडलैंप्स, रियर में चौड़ी एलईडी टेललाइट्स, क्वॉड एग्जॉस्ट सेटअप, ऊपर की तरफ खुलने वाले दरवाजे समेत ऐसी-ऐसी खूबियां दिखती हैं कि आपको यकीन नहीं होगा।
Bugatti Tourbillon Engine
टूरबिलॉन के इंटीरियर की सबसे बड़ी खासियत स्टीयरिंग व्हील है, जिसमें हब और गेज अपनी जगह पर रहते हैं और सिर्फ व्हील चारों ओर घूमता है। बुगाटी टूरबिलॉन में 8.3-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड V16 हाइब्रिड इंजन दिया गया है। ये ICE इंजन अकेले 1000 hp और 900nm जनरेट करता है। इंजन के साथ तीन इलेक्ट्रिक मोटरों को जोड़ा गया है।
Bugatti Tourbillon Price
ग्लोबल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Bugatti Tourbillon कार की कीमत तकरीबन 4.06 मिलियन डॉलर (लगभग 33.90 करोड़ रुपये) हो सकती है. कंपनी इसकी डिलीवरी 2026 तक शुरू कर सकती है।
ये भी पढ़े-
घूमने का शौक है तो आज ही घर लाएं MG Cloud EV कार, मिलेंगे धांसू फीचर्स
आपके घर के आँगन की शोभा बढ़ाएगी Hyundai Alcazar कार, 1,94,000 रुपए में लाएं घर
मात्र 1 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके अपना बनाएं Maruti Swift कार, जानें EMI प्लान
आज ही खरीदें Toyota Rumion कार कंटाप लुक के साथ देती है 26km का माइलेज
12,377 रुपये की मंथली EMI पर खरीदें Maruti Dzire कार, जानें EMI प्लान