बुलेट के बुलबुले इंजन को फेल कर रहा है Honda CB350 मजबूत इंजन और सस्ते कीमत में आज ही खरीदें

Pawan Sharma
4 Min Read

दोस्तों हमारे देश में जब फेस्टिवल का समय आता है। तो सारी ऑटो कंपनियां अपनी नई-नई वेरिएंट की बाइक लॉन्च करना स्टार्ट कर देती है। क्योंकि उस समय बाइक की बिक्री ज्यादा होने लगती है। इसी को देखते हुए Honda ने भी अपनी नई बाइक Honda CB350 को लांच किया है। इसकी आधुनिक फीचर और बेहतरीन कलरों के कारण लोगों की पहली पसंद बन चुकी है यह बाइक आइए नीचे हम लोग विस्तार से इसके डाउन पेमेंट तथा कीमत के बारे में बात करते हैं।

Honda CB350 जाने इसके आधुनिक फीचर्स

इस बाइक का फीचर्स लाजवाब तो है। और इसमें कुछ आधुनिक फीचर्स भी दिया गया है। आइए उन आधुनिक फीचर्स के बारे में जानते हैं। Honda CB350 बाइक को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लैस किया गया है। जैसा की कंपनी ने बताया है। इस बाइक में सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। इस बेहतरीन सिस्टम के होने से आप रोड पर बाइक को बहुत ही आराम से चला सकते हैं। इन फीचर्स के अलावा भी कई फीचर्स है। जैसे राउण्ड एलईडी, हैडलैम्प, एलईडी विंकर्स, एलईडी टेल लैम्प,स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल

Honda CB350 जाने इंजन की कैपेसिटी

अगर इस बाइक के इंजन की कैपेसिटी के बारे में बात की जाए। तो इसमें आपको 348.36 सीसी का एयर कूल्ड चार स्ट्रोक वाला सिंगल सिलेंडर का इंजन दिया जाता है। यह bs6 के ओबीडी की नई तकनीक पर आधारित है। अब आइए इसके इंजन के पावर के बारे में बात करते हैं। तो जब आप इस बाइक को स्टार्ट करते हैं। तब उसेमें 15.5kW पावर और 30 एनएम का मैक्सिमम पिक टॉर्क जनरेट होता है।

Honda CB350 कलर और डिजाइन

Honda CB350 बाइक को कुछ अलग ही कलर के साथ पेश किया गया है। जैसे इस बाइक का कलर साइरेन ब्लू कलर रखा गया है। और इसके टंकी पर न्यू बॉडी ग्राफिक्स का डिजाइन दिया गया है। और जब आप इस बाइक को सामने से देखेंगे। तो यह देखने में खूबसूरत लगता है।

Honda CB350 कीमत

अगर आपका बजट थोड़ा कॉस्टली है। तो आप इस बाइक को बिल्कुल आराम से ले सकते हैं। क्योंकि होंडा ने इस बाइक का कीमत भारतीय बाजारों में 2,16,356 रुपया रखा है। आपकी जानकारी के लिए यह बता दे। की जो यह कीमत बताया गया है। वह शोरूम प्राइस रखा गया है। अभी यह बाइक कुछ गिने चुने शहरों में ही मिल रही है। लेकिन कंपनी ने वादा किया है कि कुछ दिनों में ही यह पूरे भारत में डिलीवर की जाएगी।

यह भी पढ़े :

सिंगल चार्ज में चाइये अगर 120Km का रेंज तो आज ही घर लाये Ather का शानदार स्कूटर

Hero और TVS का BP बढ़ाने डिजिटल फीचर्स के साथ एंट्री मारेगी Activa 7G, देखें डिटेल्स

एक्टिवा 6G के भारी वार से TVS को पड़ा रोने, अपने धांसू फीचर और कीमत से किया कमाल

पहाड़ो को भी मक्खन की तरह नाप देगा Hero का नया खली स्कूटर, इतनी कीमत पर होगा लांच



















Share This Article
Leave a comment